Bihar News: बिहार में नए राशन कार्डधारकों के लिए अच्छी खबर, आज से मिलेगा मुफ्त गैस कनेक्शन
नए राशन कार्डधारकों को आज से मुफ्त गैस कनेक्शन मिलेगा। उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया जाएगा। पटना जिले में आज से इसकी शुरुआत की जाएगी। डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने सेामवार को जिलास्तरीय उज्ज्वला समिति की बैठक में यह निर्देश दिया। डीएम ने जनसंवाद स्थलों पर भी इसके लिए शिविर लगाने को कहा।
By Vyas ChandraEdited By: Mukul KumarUpdated: Tue, 17 Oct 2023 10:17 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। नए राशन कार्डधारकों को उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया जाएगा। पटना जिले में इसकी शुरुआत 17 अक्टूबर को हो जाएगी। इसके लिए आमजन के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करें। डीएम डा. चंद्रशेखर सिंह ने सेामवार को जिलास्तरीय उज्ज्वला समिति की बैठक में यह निर्देश दिया।
डीएम ने जनसंवाद स्थलों पर भी इसके लिए शिविर लगाने को कहा। इसके तहत 18 अक्टूबर को मसौढ़ी एवं धनरुआ प्रखंडों में होने वाले जिलास्तरीय जनसंवाद कार्यक्रमों में कैंप लगाने की शुरुआत की जाएगी।
डीएम ने सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं व प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के कार्यालयों को इस प्रक्रिया में शामिल करने का निर्देश दिया।