Bihar News: राज्य के इन सात जिलों में चेकपोस्ट बनाने की प्रक्रिया हुई शुरू, कैमरों से होगी निगरानी
अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए पटना समेत राज्य के दस जिलों में चेकपोस्ट बनाए जाने हैं। इनमें सात जिलों में चेकपोस्ट बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार पटना रोहतास औरंगाबाद भोजपुर कैमूर नवादा और जमुई जिले में चेकपोस्ट बनाए जाने हैं। पटना जिले में चार स्थायी पुलिस पिकेट भी बनाए जाएंगे।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 19 Nov 2023 12:11 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। अवैध बालू खनन और बिक्री रोकने के लिए पटना समेत राज्य के दस जिलों में चेकपोस्ट बनाए जाने हैं। इनमें सात जिलों में चेकपोस्ट बनाए जाने की तैयारी शुरू हो गई है।
इन चेकपोस्ट पर सीसीटीवी कैमरे भी लगे होंगे ताकि वहां से गुजरने वाले सभी वाहनों पर निगरानी रखी जा सके। सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल तक चेकपोस्ट का निर्माण पूरा हो जाएगा।
इन जिलों में बनाए जाएंगे चेकपोस्ट
विभागीय सूत्रों के अनुसार, पटना, रोहतास, औरंगाबाद, भोजपुर, कैमूर, नवादा और जमुई जिले में चेकपोस्ट बनाए जाने हैं। पटना जिले में चार स्थायी पुलिस पिकेट भी बनाए जाएंगे।इसके लिए जगह की पहचान भी कर ली गई है और जमीन का विवरण मांगा गया है। अन्य छह जिलों में चेकपोस्ट के लिए जमीन ढंढ़ी जा रही है। अन्य तीन जिलों बांका, सारण और गया जिले में चेकपोस्ट खोलने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी।
मुख्यसचिव ने बैठक में क्या निर्देश दिए
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई पिछली बैठक के दौरान पिछले तीन वर्षों में दर्ज प्राथमिकियों में त्वरित आरोप पत्र दाखिल कराने का निर्देश दिया गया है।इसके अलावा, विभिन्न थानों में दर्ज प्राथमिकियों में गिरफ्तारी नहीं की गई है या आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया है, उसमें भी तेजी लाने को कहा गया है।इसके अलावा, बालू के अवैध कारोबार के खिलाफ टीम गठित कर सघन छापेमारी अभियान चलाते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।