Bihar: निजी क्षेत्र में खुलेंगे 7 फार्मेसी कॉलेज, सरकार को दिए आवेदन; संस्थानों की आधारभूत संरचना जांच के लिए कमेटी गठित
Bihar News प्रदेश में निजी क्षेत्र के आर सात फार्मेसी कॉलेज खुलेंगे। निजी क्षेत्र के सात संस्थानों ने सरकार को हाल ही में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में फार्मेसी कॉलेज खोलने के आवेदन दिए हैं। हालांकि सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी होने के बाद ही यह तय होगा कि जितने आवेदन प्राप्त हुए उनमें से कितने संस्थानों को अनुमति दी गई।
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश में निजी क्षेत्र के आर सात फार्मेसी कॉलेज खुलेंगे। निजी क्षेत्र के सात संस्थानों ने सरकार को हाल ही में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में फार्मेसी कॉलेज खोलने के आवेदन दिए हैं।
हालांकि, सरकार से अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी होने के बाद ही यह तय होगा कि जितने आवेदन प्राप्त हुए उनमें से कितने संस्थानों को अनुमति दी गई।
निवेशकों ने मांगी NOC
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भागलपुर के नवगछिया, सारण में मशरक, मुजफ्फरपुर में माधोपुर सुस्ता, नालंदा में दीपनगर, औरंगाबाद में ओबरा, बेगूसराय में तेघड़ा और लखीसराय में निजी क्षेत्र के एक-एक फार्मेसी कॉलेज खेलने के लिए अलग-अलग निवेशकों ने सरकार को प्रस्ताव देकर अनापत्ति प्रमाणपत्र मांगा है।इन संस्थानों में कुछ संस्थानों में बी-फार्मा की सौ-सौ और कुछ संस्थानों में डी-फार्मा की 60-60 सीटों पर नामांकन हो सकेगा। स्वास्थ्य विभाग ने निजी क्षेत्र से आवेदन मिलने के बाद फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के मापदंडों के अनुसार संबंधित संस्थानों की आधारभूत संरचना की जांच, निरीक्षक के लिए अलग-अलग जांच कमेटियों का गठन किया है।जांच कमेटी संबंधित संस्थानों में जाकर आधारभूत संरचना और शैक्षणिक माहौल का अध्ययन करेगी और अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। इसके बाद इन प्राप्त आवेदनों पर विचार कर इन्हें अंतिम रूप से अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें -'बंगाल में साधुओं की पिटाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार', Tej Pratap Yadav ने मध्य प्रदेश सीएम के बिहार दौरे पर भी दिया बयान
Lok Sabha Election: 'बिहार में राहुल की यात्रा मुर्दे को टॉनिक पिलाने जैसी', BJP ने कांग्रेस को बताया RJD-JDU की पिछलग्गू पार्टी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।