Bihar News: होली और चुनाव के दौरान शराब तस्करी की आशंका को लेकर विशेष अलर्ट, कैमरों से होगी निगरानी
होली और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शराब की तस्करी बढ़ने की आशंका है। इसको लेकर सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। खासकर उत्तरप्रदेश झारखंड पश्चिम बंगाल और नेपाल से सटे इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग कार्रवाई की लगातार समीक्षा भी कर रहा है। हाल ही में इसे लेकर एक बैठक हुई।
राज्य ब्यूरो, पटना। होली और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर शराब की तस्करी बढ़ने की आशंका है। इसको लेकर सभी जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। खासकर उत्तरप्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल और नेपाल से सटे इलाकों पर विशेष नजर रखी जा रही है। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग कार्रवाई की लगातार समीक्षा भी कर रहा है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्य की सीमा से सटे जिलों के मद्यनिषेध आयुक्त व अधीक्षकों के द्वारा झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं पश्चिम बंगाल के उत्पाद पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई है। संबंधित पदाधिकारियों से मिले फीडबैक के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।
कमांड एवं कंट्रोल सेंटर से रखी जा रही नजर
राज्य के सभी चेक पोस्टों की विभागीय मुख्यालय से निगरानी की जा रही है। इन चेक पोस्टों पर अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनको राज्य मुख्यालय में बने कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा गया है।इसकी मदद से मद्यनिषेध विभाग के अधिकारी लगातार 24 घंटे सातों दिन चेकपोस्ट पर चल रही गतिविधि को देख रहे हैं। इसके साथ ही वहां तैनात पदाधिकारी-कर्मियों को निर्देश भी दिया जा रहा है।
पिछले माह जनवरी में इन चेक पोस्टों पर जांच के दौरान शराब लदे 205 वाहन जब्त किए गए हैं, जिनमें करीब 40 हजार लीटर शराब बरामद हुई है।
यह भी पढ़ें -Bihar News: बालू माफिया लगा रहे हैं नीतीश सरकार को करोड़ों का चूना! इन पांच जिलों के खनन अधिकारियों को मिली कड़ी चेतावनी
Bihar Teacher News: शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट में मिली बड़ी जीत, नीतीश सरकार को लगा जोरदार झटका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।