Move to Jagran APP

Bihar Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... पटना जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों को लेकर आया नया अपडेट, पढ़िए जरूरी सूचना

Patna News आज बिहार में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है। हालांकि इस रोड शो को लेकर ट्रेनों के रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। संपूर्ण क्रांति समेत अन्य ट्रेन पटना जंक्शन पर भी पहले की तरह रुकेगी। यात्रिओं को आज होने वाले परेशानियो को देखते हुए दानापुर और राजेंद्र नगर में अतिरिक्त ठहराव दे दिया गया है।

By Chandra Shekhar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sun, 12 May 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
पटना जंक्शन पर आज सभी ट्रेने रुकेंगी (जागरण)
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar News:  आज बिहार में पीएम मोदी का रोड शो होने वाला है। हालांकि, इस रोड शो को लेकर ट्रेनों के रूट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। संपूर्ण क्रांति समेत अन्य ट्रेन पटना जंक्शन पर भी पहले की तरह रुकेगी। यात्रिओं को आज होने वाले परेशानियो को देखते हुए दानापुर और राजेंद्र नगर में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। हालांकि, पहले खबर आ रही थी कि राजधानी समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया जाएगा।

पटना के इन जगहों पर होगा पीएम मोदी का रोड शो

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पटना पहुंच रहे हैं। वे रविवार की शाम पटना पहुंचने के बाद सबसे पहले पटना शहर में दो किमी लंबा रोड शो में भाग लेंगे। यह रोड शो भट्टाचार्या भट्टाचार्य रोड, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, ठाकुरबाड़ी रोड, बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के उद्योग भवन तक निकाला चलेगा। करीब तीन घंटे तक चलने वाले रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री ऊंचे वाहन से आम जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे और लोकसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान का आग्रह करेंगे।

खबर अपडेट की जा रही है...

ये भी पढ़ें

Bihar Politics: इधर बिहार में खरगे की एंट्री, उधर कांग्रेस के दो कद्दावर नेताओं ने कर दिया खेला; सियासत तेज

 Rohini Acharya: 'चलिए न चाचा-भतीजी घूमते हैं...', रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी से जोड़ लिया रिश्ता; रख दी बड़ी मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।