HIGHLIGHTS Bihar News Today: ओवैसी के चार एमएलए आरजेडी में शामिल, पटना के नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में घुसा वर्षा का पानी
Bihar News Today, 29 June 2022 HIGHLIGHTS: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन हंगामा हुआ। आज एआइएमआइएम के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल हो गए।
पटना, जागरण टीम। HIGHLIGHTS Bihar News Today, 29 June 2022: बिहार विधानसभा के मानसून सत्र (Bihar Assembly Monsoon Session) का आज चौथा दिन था। सत्र के हंगामेदार रहा। इस बीच एआइएमआइएम (AIMIM) के चार विधायक आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में शामिल हो गए। इसके साथ आरजेडी विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। बिहार में गहराते मानसून (Monsoon) के साथ जगह-जगह आंधी, वज्रपात व वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। इस बीच पटना में हुई वर्षा के कारण नालंदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (NMCH) में पानी घुस गया है। नेपाल के जल-ग्रहण इलाकों में वर्षा के कारण बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) का खतरा बढ़ गया है। गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। उत्तर बिहार के बगहा, बेतिया, मोतिहारी और गोपालगंज में बाढ़ को लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया है। उधर, पूर्णिया में भी नेपाल की वर्षा का असर दिख रहा है। अमौर प्रखंड क्षेत्र से होकर बहने वाली परमान और बकरा नदियों के कटाव के कारण किनारे बसे गांवों में लोग दहशत में हैं।
Bihar News Today, 29 June 2022 HIGHLIGHTS:
ओवैसी की पार्टी टूटने पर भाजपा विधायक हुए खुश
असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के चार विधायकों के राजद में शामिल होने पर भाजपा विधायक पवन जायसवाल ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि ओवैसी की पार्टी को राजद ने तहस-नहस कर डाला।
बिहार में ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में शामिल
एआइएमआइएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी को बिहार में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव व बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बड़ा झटका दे दिया है। उनकी पार्टी के पांच में से चार विधायक आरजेडी में शामिल होने जा रहे हैं। एआइएमआइएम के विधायक सैयद रुकनुद्दीन अहमद, शाहनवाज आलम एवं मोहम्मद इजहार असफी एवं मोहम्मद अंजार नईमी बुधवार को आरेजडी में चले गए। इसक बाद ओवैसी की पार्टी में केवल एक विधायक अख्तरुल ईमान रह गए हैं।
रोहतास व में वज्रपात की चपेट में आने से दो की मौत
रोहतास जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की रात वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना शिवसागर थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव की है, जहां डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरी गांव निवासी अर्जुन पासी की मौत हो गई । दूसरी घटना दिनारा थाना क्षेत्र के दहीगना गांव की है जहां बक्सर जिले के सिकरौर गांव निवासी हीरामन यादव की मौत हो गई। बक्सर के सिमरी थाना क्षेत्र की काजीपुर पंचायत अंतर्गत चिकनी गांव में एक मकान पा वज्रपात के कारण बुद्धिराम राम नामक एक युवक झुलस गया। देर से मिली सूचना के अनुसार मंगलवार की शाम नियाजीपुर में ठनका गिरने से स्थानीय राम जानकी मंदिर का गुम्बज क्षतिग्रस्त हो गया।
सिलेंडर से गैस का रिसाव होने से घर में लगी आग, दो बच्चों की मौत, तीन जख्मी
जहानाबाद के घोसी थाना क्षेत्र के अलालपुर गांव में बुधवार की सुबह गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते फूस एंव खपरैल घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को सभंलने तक का मौका नहीं मिला। वर्षा की वजह से घर के सभी पांच सदस्य घर में ही थे। सभी एक साथ आग की चपेट में आ गए, जिनमें आठ वर्षीय रानी कुमारी व चार वर्षीय विक्रम बजरंगी की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। जबकि, गृहस्वामी संजय विश्वकर्मा, उनकी पत्नी बबीता देवी और 11 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
बारिश होते ही नालंदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में जलजमाव
बुधवार की सुबह हुई लगभग एक घंटे की बारिश में पटना सिटी क्षेत्र का बुरा हाल हो गया। मुख्य सड़क अशोक राजपथ से लेकर पटना साहिब गुलजारबाग स्टेशन रोड, नवाब बहादुर रोड, श्री गुरु गोविंद सिंह पथ, मालसलामी समेत गली मोहल्लों के रास्ते पानी से भर गए हैं। नाला सड़क पर उमड़ आया है। नालंदा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के सबसे निचले हिस्से में स्थित मेडिसिन विभाग के वार्ड में भी बारिश का पानी प्रवेश कर गया है। इससे डाक्टर-नर्स व स्वास्थ्यकर्मियों सहित मरीज व उनके स्वजन परेशान हैं।
स्मार्ट सिटी मिशन की रैंकिंग में पटना पिछड़ा, 82वें पायदान पर गिरा
केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत स्मार्ट सिटी मिशन की ताजा स्मार्ट सिटी रैंकिंग में पटना की रैंकिंग 65 से नीचे गिर कर 82 तक आ गई है। बिहार के अन्य तीन स्मार्ट शहरों ने पटना से बेहतर प्रदर्शन किया है। भागलपुर ने 76वीं, मुजफ्फरपुर ने 78 वीं, बिहारशरीफ ने 81वीं रैंक हासिल की है। इंदौर टाप पर है।
नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश के दौरान नाइजीरियन गिरफ्तार
भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों ने मंगलवार की रात अवैध रूप से भारत में प्रवेश करते एक नाइजीरियन नागरिक को गिरफ्तार किया है। डीएसपी पंकज ने बताया कि गिरफ्तार नाइजीरियन नागरिक बीते 13 जून को काठमांडू पहुंचा था। वहां से वह नेपाल के सीमावर्ती शहर वीरगंज के रास्ते भारत के रक्सौल में प्रवेश करना चाह रहा था। आगे वह पटना के रास्ते दिल्ली जाने की तैयारी में था।
बांका के अटपहरा गांव से दो देसी पिस्टल व 11 कारतूस बरामद
बांका के धोरैया स्थित अटपहरा गांव में पुलिस छापेमारी के दौरान विनय पासवान के घर से दो देसी पिस्टल व 11 कारतूस बरामद किए गए। विनय घर छोड़कर फरार होने में सफल रहा।
आरजेडी एमएलए को महंगी पड़ी ताली, सगाई की अंगूठी से गायब हुआ हीरा
बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आरजेडी विधायक प्रेम शंकर प्रसाद विपक्ष के सदस्योंं के साथ अग्निपथ स्कीम का विरोध में विधानसभा में प्रदर्शन करते वक्त ताली बजा रहे थे। इस क्रम में उनकी पत्नी द्वारा सगाई के वक्त पहनाई गई अंगूठी का हीरा गिर गया। काफी खोजने पर भी हीरा नहीं मिला।
पटना समेत 23 जिलों में हल्की से भारी वर्षा का पूर्वानुमान
उत्तर व दक्षिण बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है। बुधवार की सुबह बक्सर, भोजपुर और पटना जिले में भारी वर्षा हुई है। पटना में बारिश जारी है। पूर्वी और पश्चिमी चंपारण में तेज वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया गया है। गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी एवं मुजफ्फरपुर में भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया है। आज पटना समेत राज्य के 23 जिलों में हल्की से भारी वर्षा का पूर्वानुमान है।
सेना बहाली की अग्निपथ योजना के खिलाफ छात्रों का विधानसभा मार्च आज
केंद्र सरकार की सेना बहाली की अग्निपथ योजना के खिलाफ बिहार विधानसभा से प्रस्ताव पारित कराने की मांग को लेकर छात्र व युवा संगठनों के आह्वान पर आज विधानसभा मार्च होगा। यह मार्च पटना के कारगिल चौक से 12 बजे शुरू होकर विधानसभा तक जाएगा।
चार करोड़ की बरामदगी के बाद अब ड्रग इंस्पेक्टर के बाहर के ठिकानों पर भी होगी छापेमारी
पटना के ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों पर छापेमारी में चार करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद अब निगरानी अन्वेषण ब्यूरो दूसरे राज्यों में उनकी संपत्ति की जांच करेगी। बिहार में हुई छापेमारी में कई राज्यों में उनकी संपत्ति होने का राज खुला है। इस जांच के लिए निगरानी ने किया एक टीम का गठन कर दिया है।
पटना हाईकोर्ट में डा. राजेंद्र प्रसाद के स्मारकों से संबधित मामले में सुनवाई
देश के प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद के स्मारकों से संबधित मामले में आज पटना हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। पटना हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ सुनवाई करेगी।
पटना में पुलिस थाने से दो बाइक चाेरी, होमगार्ड जवान से पूछताछ
पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने के कैंपस से दो बाइक चोरी हो गई है। इस बाबत कुछ भी विशेष बताने से अधिकारी बच रहे हैं। संदेह के आधार पर दो होमगार्ड जवानों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी डा. मानवजीत सिंह ढिल्लों क अनुसार मामले की जांच की जा रही है। विदित हो कि इन दिनों पटना में बाइक चोरों का गिरोह भी सक्रिय है।
सारण में जहरीली शराब से दो की मौत!
बिहार के सारण जिले में बीती शाम दो लोगों की संदिग्ध मौत को जहरीली शराब से जोड़ा जा रहा है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार दोनों ने गांव में ही माही नदी के किनारे शराब पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। मृतक भोला महतो व द्वारिका महतो के स्वजन कुछ भी कहने से बच रहे हैं।
24 घंटे के दौरान वज्रपात से 16 लोगों की मौत
बीते 24 घंटे के दौरान बिहार में वज्रपात से 16 लोगों की मौत हाे गई है। पूर्वी चंपारण में चार, भोजपुर में तीन, सारण में तीन पश्चिम चंपारण में दो, अररिया, बांका व मुजफ्फरपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के स्वजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। उन्होंने लोगों से खराब मौसम में सतर्कता बरतने तथा वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी सुझावों का पालन करने का आग्रह किया है।
पूर्णिया के अमौर प्रखंड में परमान व बकरा नदियों के कटाव तेज
नेपाल में हो रही वर्षा के कारण पूर्णिया के अमौर प्रखंड से होकर बहने वाली परमान और बकरा नदियों के किनारे कटाव तेज हो गया है। निचले इलाके डूब गए हैं। झौआरी पंचायत के गेरिया गांव में कटाव तेज होने के कारण कई लोगों ने घर छोड़ दिए हैं।
नेपाल में भारी वर्षा से बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ा
नेपाल में हो रही भारी वर्षा के कारण बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। गंडक नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। गंडक का जलस्तर 1 लाख 32 हजार क्यूसेक तक पहुंच गया है। इसे देखते हुए जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण विभाग ने पश्चिम चंपारण (बगहा, बेतिया), पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) और गोपालगंज में हाई अलर्ट जारी किया है।