Move to Jagran APP

प्रेमिका हुई लापता तो दारोगा के बेटे ने रची अपने अगवा होने की झूठी कहानी, पिता से हुई पूछताछ तो शाम तक लौट आया

कविता देवी ने पुलिस को बताया कि साकेत का अपहरण उसकी प्रेमिका के जीजा व अन्य लोगों ने हत्या करने की नीयत से कर लिया है उसे बचा लीजिए। साकेत के अगवा होने की खबर सुनकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए।

By Naki Imam(Phulwari)Edited By: Deepti MishraUpdated: Mon, 27 Mar 2023 02:32 PM (IST)
Hero Image
प्रेमिका के परिवार ने बनाया आरोपी तो दारोगा के बेटे ने अपने ही अगवा होने की रच ली झूठी कहानी।
जागरण संवाददाता, फुलवारी शरीफ (पटना): प्रेमिका के लापता हो जाने पर परिजनों ने प्रेमी को आरोपी बनाया। इन आरोपों से बचने के लिए दारोगा के बेटे ने परिवार के साथ मिलकर अपने ही अपहरण की झूठी कहानी गढ़ ली। कुछ वक्त के लिए तो पुलिस के भी हाथ-पैर फूल गए, लेकिन जल्द ही सच्चाई सामने आ गई।

दरभंगा में तैनात दारोगा अनीसाबाद पोस्ट ऑफिस गली निवासी शंकर प्रसाद यादव की पत्नी कविता देवी ने गर्दनीबाग थाने में बेटे साकेत कुमार के अगवा होने की सूचना दी। कविता देवी ने पुलिस को बताया कि साकेत का अपहरण उसकी प्रेमिका के जीजा व अन्य लोगों ने हत्या करने की नीयत से कर लिया है, उसे बचा लीजिए। साकेत के अगवा होने की खबर सुनकर पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। पुलिस तत्परता से दारोगा के बेटे की तलाश में जुट गई।

साइबर सेल की मदद से साकेत को ढूंढ लिया

शुरुआत में लापता युवक का कोई सुराग नहीं मिला। फिर पुलिस ने तकनीक का सहारा लिया, तब पता चला कि जिसके अगवा होने की खबर से पुलिस परेशान है, उसने अपना नंबर बदल लिया है, जबकि अपने फोन में नई सिम डालकर वो लगातार अपने पिता से संपर्क में है। इसके बाद पुलिस ने साकेत के पिता से पूछताछ की। आखिर में थककर पिता ने बताया कि देर शाम तक साकेत आ जाएगा। जब देर शाम साकेत लौटा तो उसने बताया कि वह गया चला गया था।

पूछताछ में पुलिस के सामने आ गई पूरी कहानी

थानाध्यक्ष गर्दनीबाग रंजीत कुमार ने बताया कि साकेत की प्रेमिका जो रानीपुर में रहती है, वह लापता हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों ने साकेत को आरोपी बनाया था। इससे बचने के लिए साकेत ने माता-पिता के साथ मिलकर अपहरण की झूठी कहानी गढ़ ली। बाद में पुलिस ने साकेत, उसके दारोगा और प्रेमिका सबको थाने में बुलाया और पूछताछ की, जिसमें सारी सच्चाई बाहर आ गई। अब पुलिस साकेत का न्यायालय में बयान दर्ज कराएगी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।