Bihar News: बाढ़ स्टेशन पर बोगी में चढ़ने के दौरान दो बच्चों संग नीचे गिरी महिला, ऊपर से गुजर गई ट्रेन
पटरी व प्लेटफार्म के बीच दोनों बच्चों को सीने से लगाकर महिला पड़ी रही और ट्रेन ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने के बाद रेल पुलिस ने महिला को दोनों बच्चों के साथ रेल थाना पहुंचाया। फिर अस्पताल ले जाया गया। घटना पटना के बाढ़ स्टेशन की है। विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान दिल दहला देने वाला ये हादसा हुआ।
जागरण संवाददाता, बाढ़ (पटना)। पटना के बाढ़ स्टेशन पर शनिवार शाम विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन में दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। ट्रेन की बोगी में चढ़ने के दौरान महिला दो बच्चों सहित नीचे गिर गई। पति ऊपर मदद के लिए गुहार लगाता रहा।
जानकारी के अनुसार घटना बेगूसराय के रहने वाले रवि कुमार, उनकी पत्नी व बच्चों के साथ हुई, उस समय यह परिवार दिल्ली जाने के लिए स्टेशन पर विक्रमशिला एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा था। विक्रमशिला एक्सप्रेस के बाढ़ स्टेशन पहुंचने पर भारी भीड़ के बीच रवि कुमार सामान के साथ किसी तरह अपनी बोगी में चढ़ गए, इसी दौरान बोगी में चढ़ने की कोशिश में पत्नी और दोनों बच्चे ट्रेन से नीचे गिर गए।
अस्पताल लाया गया
इसके बाद अफरातफरी मच गई। तब तक ट्रेन खुल चुकी थी। पति रवि सामान छोड़कर चलती ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूदकर मदद की गुहार लगाने लगे। इस बीच पटरी व प्लेटफार्म के बीच दोनों बच्चों को सीने से लगाकर महिला पड़ी रही और ट्रेन ऊपर से गुजर गई। ट्रेन के गुजरने के बाद रेल पुलिस ने महिला को दोनों बच्चों के साथ रेल थाना पहुंचाया। फिर अस्पताल ले जाया गया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।