Bihar News: बक्सर में विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की प्रतिमा होगी प्रतिष्ठापित, मथुरा से आए कलाकारों ने गीतों के जरिए पढ़ाया राष्ट्रप्रेम का पाठ
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भगवान श्रीराम की शिक्षा-दीक्षा की तपोभूमि बक्सर में विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की प्रतिमा प्रतिष्ठापित होगी। बलिदानियों की वीरता को नमन करने को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम मेरे देश की धरती का समापन रविवार को हुआ। मथुरा से आए बृजवासी ब्रदर्स की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 06 Nov 2023 11:39 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना। बलिदानियों की वीरता को नमन करने को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम मेरे देश की धरती का समापन रविवार को हुआ। वेटनरी कालेज मैदान पर आयोजित कार्यक्रम में जहां एक ओर दीपों से गूंथी स्मृतियों की माला आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।
वहीं, मथुरा से आए बृजवासी ब्रदर्स की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। श्रीराम कर्मभूमि न्यास सिद्धाश्रम बक्सर एवं मिशन वंदेमातरम फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बलिदानियों के स्वजनों व प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती की भव्य आरती से हुई। हजारों हाथों ने तालियां बजाकर देशभक्ति के नारे लगाए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि भगवान श्रीराम की शिक्षा-दीक्षा की तपोभूमि बक्सर में विश्व की सबसे बड़ी श्रीराम की प्रतिमा प्रतिष्ठापित होगी।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि दिसंबर में गांधी मैदान में स्वामी रामभद्राचार्य का कार्यक्रम होना था इसके लिए सरकार से जगह मांगी थी। बिहार सरकार ने जगह देना सही नहीं समझा। दुख इस बात की है कि रामभद्राचार्य के कार्यक्रम से जुड़े बैनर-पोस्टर को हटा दिया गया।
बिहार सरकार को किस बात का डर सता रहा है। पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण ने महिला चरखा समिति में आयोजित बैठक में सरकार के मुख्यमंत्री को बाहर जाने को कहा था।
वेटनरी कॉलेज में होने वाले आयोजन को लेकर सरकार के सभी मंत्री व मुख्यमंत्री को निमंत्रण भेजा था, लेकिन कोई नहीं आया। आज समय सनातन धर्म के विरोधियों को उखाड़ फेंकने का है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।