बिहार में अब बढ़ेगा गिट्टी का कारोबार, नीतीश सरकार ने कर दिया बड़ा एलान; पढ़ें डिटेल
बिहार में अब गिट्टी का कारोबार बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है। राज्य सरकार गिट्टी कारोबार में अधिक लोगों को शामिल करने के लिए उन्हें लाइसेंस जारी करेगी। बालू की तरह गिट्टी कारोबार करने वालों को के-लाइसेंस मिलेगा। यह निर्णय नए लोगों को जोड़ने और सरकारी राजस्व बढ़ाने के लिए लिया गया है। व्यापारियों को धर्मकांटा पर्ची दिखाने पर ही ई-चालान मिलेगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य सरकार प्रदेश में बालू के बाद गिट्टी के कारोबार में अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने के लिए उन्हें लाइसेंस जारी करेगी। बालू की तर्ज पर गिट्टी कारोबार करने वालों को भी के-लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
सरकार ने यह निर्णय गिट्टी कारोबार से नए लोगों को जोडऩे और सरकारी राजस्व में वृद्धि के इरादे से लिया है।हाल में सरकार ने गिट्टी का कारोबार करने वाले व्यापारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में उन्हें होने वाली समस्याओं पर विचार विमर्श किया।
व्यापारियों की ओर से की गई थी मांग
इसमें व्यापारियों की ओर से नए कारोबारियों को लाइसेंस देने की मांग उठाई गई। गिट्टी का बड़ा कारोबार करने वाले कुछ व्यापारियों की यह मांग भी थी वे एक ही शहर में अपने छोटे-छोटे आउटलेट खोलना चाहते हैं। ताकि गिट्टी के कारोबार को और विस्तारित कर सकें।इसके बाद बैठक में शामिल अधिकारियों के स्तर पर यह निर्णय लिया गया कि कारोबार को विस्तार देने के लिए विभाग की ओर से नए सिरे से के-लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
इसमें नए व्यापारियों को तो लाइसेंस दिए ही जाएंगे पूर्व से कारोबार करने वाले जो व्यापारी अपने कारोबार को विस्तार देने के लिए अतिरिक्त लाइसेंस चाहते हैं उन्हें भी लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।