Bihar: 'नीतीश कुमार भुलक्कड़ी के शिकार हैं, हेल्थ रिपोर्ट जारी करें'; भाजपा नेता ने CM से मांगा इस्तीफा
Bihar Politics भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आरोप लगाया है कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विस्मरण के शिकार हो चुके हैं। उनका हेल्थ कार्ड जारी होना चाहिए। बचौल मंगलवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे।
By Sunil RajEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 22 Mar 2023 01:14 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो: भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिभूषण ठाकुर बचौल ने आरोप लगाया है कि राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विस्मरण के शिकार हो चुके हैं। उनका हेल्थ कार्ड जारी होना चाहिए। बचौल मंगलवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बात कर रहे थे।
बचौल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को विधानसभा में अपने भाषण के दौरान कहा वे अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में गृह मंत्री थे, जबकि हकीकत इससे कुछ अलग है।
उन्होंने कहा यही नहीं एक प्रश्न को ढूंढने में मुख्यमंत्री को तीस सेकेंड लगे। यही उनकी बीमारी के संकेत हैं। बचौल ने कहा कि राज्य के लिए मुख्यमंत्री का विस्मृति का शिकार होना अच्छी बात नहीं है।
वे जिस प्रकार से भ्रष्ट लोगों के से घिरे हैं, इसका कोई भी फायदा उठाकर राज्य अहित में काम कर सकता है। बचौल ने मांग की कि राज्य की जनता के हित में मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य रिपोर्ट जारी हो और मुख्यमंत्री नैतिकता के आधार पर इस्तीफा करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।