Bihar: KK Pathak के आदेश पर शिक्षा विभाग ने बंद किया इन कुलपतियों का वेतन, कॉलेजों का निरीक्षण न करने का आरोप
बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के आदेश के बाद बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो. शैलंद्र कुमार चतुर्वेदी और प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कमार का वेतन बंद कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने गुरुवार को वेतन बंद करने का आदेश जारी कर किया है। इसकी सूचना विभाग के द्वारा राजभवन को भी दे दी गई है।
By Arun AsheshEdited By: Mohit TripathiUpdated: Fri, 18 Aug 2023 12:43 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों बिहार की शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के मिशन में जुटे हैं। शिक्षकों, छात्रों के बाद इस बार उन्होंने राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलपतियों पर एक्शन लिया है।
केके पाठक ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलपति प्रो. शैलंद्र कुमार चतुर्वेदी और प्रति कुलपति प्रो. रवींद्र कमार का वेतन बंद करने का आदेश दिया था।
इस संबंध में गुरुवार को शिक्षा विभाग ने इन कुलपतियों का वेतन बंद करने का आदेश जारी किया है। इसकी सूचना विभाग के द्वारा राजभवन को भी दे दी गई है।