Bihar PACS Election: अरवल, औरंगाबाद, कैमूर और पूर्वी चंपारण के 6 पैक्सों में चुनाव स्थगित, सामने आई बड़ी वजह
बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अरवल औरंगाबाद कैमूर और पूर्वी चंपारण जिलों के छह पैक्सों में चुनाव स्थगित कर दिया है। इन पैक्सों की मतदाता सूची में विसंगतियां पाई गई हैं। संशोधित मतदाता सूची प्राप्त होने तक चुनाव नहीं होगा। स्थगित पैक्स में अरवल का इस्माइलपुर कोयल पैक्स औरंगाबाद का बारूण नगर पंचायत पैक्स कोटवारा पैक्स पोईवां पैक्स कैमूर का अकोढ़ी पैक्स और पूर्वी चंपारण का बरमदिया पैक्स शामिल है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने अरवल, औरंगाबाद, कैमूर व पूर्वी चंपारण जिले के छह पैक्सों में चुनाव पर अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक रोक लगा दी है। इससे संबंधित निर्देश प्राधिकार ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दे दी है।
प्राधिकार के सचिव पुरुषोत्तम पासवान ने बताया कि संबंधित जिलों के जिन छह पैक्सों में रोक लगायी है उन पैक्सों के मतदाता सूची में विसंगति की सूचना मिली है। जब तक जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से प्राधिकार को संशोधित मतदाता सूची प्राप्त नहीं हो जाता है तब तक उन पैक्सों पर चुनाव नहीं होगा।
उन्होंने बताया कि अरवल जिले के कलेर प्रखंड के इस्माइलपुर कोयल पैक्स, औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड के बारूण नगर पंचायत पैक्स, रफीगंज प्रखंड के कोटवारा पैक्स और औरंगाबाद प्रखंड के पोईवां पैक्स, कैमूर जिले के रामगढ़ प्रखंड के अकोढ़ी पैक्स तथा पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड के बरमदिया पैक्स में चुनाव पर अगले आदेश तक रोक लगायी गयी है।
चावल आपूर्ति नहीं करने वाले 100 पैक्स होंगे डिफॉल्टर घोषित
राज्य में 100 से ज्यादा पैक्स डिफॉल्टर घोषित किए जाएंगे। ऐसे पैक्सों ने राज्य खाद्य निगम को चावल आपूर्ति नहीं की है। इन पैक्सों पर 64 करोड़ रुपये बकाया है। सहकारिता विभाग ने संबंधित पैक्सों को काली सूची में डालने, प्राथमिकी दर्ज कराने और बकाये राशि की रिकवरी करने का प्रस्ताव तैयार किया है।
इन पैक्सों के कारनामे के चलते सहकारी बैंकों का कैश क्रेडिट भी फंस गया है। यदि चावल का पैसा संबंधित बैंक को नहीं लौटाया जाता है तो पैक्सों के जिम्मेवार अध्यक्षों और सदस्यों को जेल की हवा खानी पड़ेगी।
1743 टन चावल की आपूर्ति नहीं की
सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिन पैक्सों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है, उन पैक्सों ने 1743.95 टन चावल की आपूर्ति करनी थी, जिसकी कीमत 64 करोड़ रुपये 56 लाख रुपये है। इसमें शिवहर में 9 पैक्स, औरंगाबाद जिले में 12 पैक्स, पटना जिले में 20 पैक्स, गया में 6 पैक्स, भोजपुर में 11 पैक्स, भभुआ में 4 पैक्स औ रोहतास में 14 पैक्स समेत अन्य जिलों के दर्जनों पैक्स शामिल हैं।
इन पैक्सों को राज्य खाद्य निगम को चावल आपूर्ति करने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके बाद भी पैक्सों द्वारा चावल की आपूर्ति नहीं की जाती है तब न सब को डिफॉल्टर घोषित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी जाएगी।ये भी पढ़ें- Pacs Election: पहले चरण के पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन आज से, तैयारी पूरी; 26 नवंबर को होगा मतदान
ये भी पढ़ें- पैक्स चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी को लेकर आया नया ऑर्डर, सभी जिलाधिकारियों के पास पहुंचा 24 पेज का दिशा-निर्देश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।