Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव में गड़बड़ी की कोशिश होगी नाकाम, स्ट्रांग रूम में लगेगा स्पेशल ताला
Bihar Panchayat Chunav 2021 बिहार में पंचायत चुनाव को पारदर्शी बनाने के लिए इस बार स्ट्रांग रूम में विशेष किस्म का इलेक्ट्रानिक लाक इस्तेमाल किया जाएगा। इसको खोलते ही कई अधिकारियों को खुद ब खुद खबर हो जाएगी।
By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Sat, 11 Sep 2021 09:24 AM (IST)
पटना, राज्य ब्यूरो। Bihar Panchayat Chunav 2021: बिहार में हो रहे पंचायत चुनावों को पूरी तरह पारदर्शी बनाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग कई तरह की पहल कर रहा है। इसके तहत पहली बार इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम के साथ ही बूथों पर मतदाताओं की पहचान सत्यापित करने के लिए बायोमीट्रिक डिवाइस सहित कई तरह के उपाय किए जा रहे हैं। मतदान के बाद ईवीएम और बैलेट बाक्स को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम में भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। यहां ऐसा ताला लगाया जाएगा, जिसको खोलने की कोशिश भी कि तो हर जगह खुद ब खुद खबर चली जाएगी। आयोग द्वारा पंचायत चुनाव में तैनात आब्जर्वरों को निर्देश दिया है कि वे मतदान के सात दिन पहले मतदाताओं तक वोटर स्लिप उपलब्ध करा दें। इससे मतदाताओं को जानकारी मिल जाएगी कि उनका बूथ कौन सा है। इससे आसानी से वह मतदान कर सकेंगे।
बोगस वोटिंग पर रोक के लिए हो रहा उपाय
पंचायत चुनाव को लेकर सोन भवन में आब्जर्वरों के लिए शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त डा. दीपक प्रसाद ने कहा कि पंचायत चुनाव को हर हाल में निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में संपन्न करना है। इसके लिए ईवीएम से मतदान होगा। साथ ही बायोमीट्रिक पद्धति का उपयोग कर हर वोटर की पहचान की जाएगी। इससे बोगस वोटिंग पर पूरी तरह से रोक लगेगी।
इलेक्ट्रानिक लाक के कारण स्टांग रूम खुलते ही सबको हो जाएगी खबर
उन्होंने कहा कि पहले के दौर में भले ही धन-बल का प्रयोग किया जाता रहा हो, लेकिन अब ईवीएम से वोटिंग होने से चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी होगा। उन्होंने आब्जर्वरों को जानकारी दी कि पहली बार स्ट्रांग रूम में इलेक्ट्रानिक लाक का उपयोग किया जाएगा। जैसे ही स्ट्रांग रूम का लाक खुलेगा, इसकी जानकारी सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ आयोग तक को मिल जाएगी। आपको बता दें कि पंचायत चुनाव में चार पदों के लिए ईवीएम जबकि दो पदों के लिए बैलेट बाक्स का इस्तेमाल किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।