Bihar: 1542 करोड़ के इन प्रोजेक्ट के जरिए राजधानी पटना का विकास करेगा BUIDCO, बनेंगे 22 ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन
बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम की ओर से राजधानी एवं आसपास के इलाकों का विकास किया जाएगा। इसमें नालों के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत राजधानी एवं आसपास के इलाकों में कुल 11 प्रोजेक्ट पर काम होगा। इन प्रोजेक्ट पर कुल 1542.80 रुपये खर्च किए जाएंगे। नये प्रोजेक्ट से राजधानी एवं खगौल दानापुर एवं फुलवारीशरीफ से जल निकासी में काफी मदद मिलेगी।
By Niraj KumarEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 23 Sep 2023 07:52 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: बिहार राज्य शहरी आधारभूत संरचना निगम (बुडको) की ओर से राजधानी एवं आसपास के इलाकों का विकास किया जाएगा।
इसमें नालों के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट के तहत राजधानी एवं आसपास के इलाकों में कुल 11 प्रोजेक्ट पर काम होगा।इन प्रोजेक्ट पर कुल 1542.80 रुपये खर्च किए जाएंगे। नये प्रोजेक्ट से राजधानी एवं खगौल, दानापुर एवं फुलवारीशरीफ से जल निकासी में काफी मदद मिलेगी।
शहर के आसपास बनेंगे 22 ड्रेनेज पंपिग स्टेशन
नये प्रोजेक्ट के तहत राजधानी एवं आसपास के इलाके में जल निकासी के लिए 22 ड्रेनेज पंपिग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इस पर 325.48 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।इसके अलावा सात निश्चय-2 के अंतर्गत राजधानी एवं खगौल, दानापुर, फुलवारीशरीफ से जल निकासी के लिए नाला निर्माण के लिए कुल नौ कैचमेंट एरिया में विभाजित किया गया है।
इसके अलावा, बुडको की ओर से सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार पर 259.81 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। सैदपुर नाला का 5.44 किलोमीटर में जीर्णोद्धार किया जाएगा।सैदपुर नाला को दो भागों में जीर्णोद्धार किया जाएगा। जिसमें 2.65 किलोमीटर में बाक्स नाला होगा एवं 2.96 किलोमीटर ओपेन नाला बनाने की तैयारी है। कार्य शुरु करने से 18 माह के अंदर तैयार कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।