बिहार के लोगों को मिलेंगे दो-दो लाख रुपये, नीतीश सरकार खर्च करेगी 30 अरब से अधिक; विधान मंडल में की घोषणा
Bihar News बिहार सरकार ने बेरोजगार परिवारों के लिए सतत जीविकोपार्जन योजना का राशि बढ़ा दी है। बेरोजगार परिवारों को रोजगार के लिए अब एक लाख की राशि नहीं बल्कि दो लाख रुपये योजना के तहत मिलेंगे। सात नवंबर को विधान मंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी। योजना को वित्तीय वर्ष 26-27 तक विस्तारित किया गया है।
By Raman ShuklaEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 10 Nov 2023 12:29 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। सरकार ने सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत बेरोजगार परिवारों को रोजगार के लिए एक लाख से बढ़ाकर दो लाख रुपये देने की योजना लागू कर दी है।
ग्रामीण विकास विभाग ने इस संबंध में गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी है। 30 अरब रुपये से अधिक इस पर नीतीश सरकार खर्च करेगी। बता दें कि सात नवंबर को विधान मंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी घोषणा की थी।
योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ी
इस पर सात नवंबर को ही मंत्रिमंडल की मुहर भी लगी थी। अब योजना के तहत दी जाने वाली राशि बढ़ा दी गई है। यह राशि सहायता के रूप में सरकार देती है। इसमें मुख्य रूप से शराब-ताड़ी बेचने एवं उत्पादन से जुड़े लोगों को सरकार योजना का लाभ देगी।योजना को वित्तीय वर्ष 26-27 तक विस्तारित किया गया है। सरकार की ओर से राशि उपलब्ध कराने में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्ग परिवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।ये भी पढ़ें -
दिवाली से पहले ही बिहार की हवा खराब, पटना सहित प्रदेश की वायु गुणवत्ता का स्तर खतरनाक; AQI 300 के पार
नीतीश के बयान पर विधानसभा में विपक्ष का जोरदार हंगामा, हाथापाई पर उतरे दोनों पक्ष के नेता
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।