Move to Jagran APP

Bihar Petrol-Diesel Price Today: पटना-गया में सस्ता तो दरभगा में महंगा हुआ पेट्रोल, पूर्णिया में डीजल की कीमत बढ़ी

Bihar Petrol-Diesel Price Today बिहार में वैट की दर में परिवर्तन से पेट्रोल व डीजल के मूल्‍य में परिवर्तन आया है। सोमवार को पेट्रोल पटना व गया में सस्ता तो दरभंगा में महंगा हुआ है। पूर्णिया व कटिहार में डीजल की कीमत बढ़ी है। जानिए बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम।

By Amit AlokEdited By: Updated: Mon, 12 Sep 2022 01:53 PM (IST)
Hero Image
Bihar Petrol and Diesel Price Today: बिहार में पेट्रोल व डीजल की बिक्री की सांकेतिक तस्‍वीर।
पटना, आनलाइन डेस्‍क। Bihar Petrol and Diesel Price Today: तेल कंपनियों ने आज सुबह पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol and Diesel Rate) को अपडेट किया है। राजधानी पटना (Patna) व गया (Gaya) सहित कई जगहों पर पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम हुई हैं तो अररिया (Araria) व दरभंगा (Darbhanga) आदि कुछ जगह में कीमतें बढ़ी हैं। मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) व गया (Gaya) में डीजल सस्‍ता तो कटिहार (Katihar) व पूर्णिया (Purnia) में महंगा हो गया है। खास बात यह कि दाम में परिवर्तन वैट (VAT) के में किए गए बदलाव के कारण हुआ है। राज्‍य के प्रमुख शहरों में आज पेट्रोल व डीजल की क्‍या कीमत है, जानिए।

पटना व गया में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, दरभंगा में बढ़ा दाम

पटना में पेट्रोल की कीमत रविवार के 107.80 रुपये से घटकर साेमवार को 107.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है। गया में पेट्रोल करीब 63 पैसे सस्ता होकर 108.22 रुपये प्रति लीटर है। नालंदा में आज पेट्रोल 30 पैसे सस्ता होकर 107.70 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मधुबनी में आज पेट्रोल 108.45 रुपये प्रति लीटर है। गोपालगंज में भी पेट्रोल सस्‍ता हुआ है। गोपालगंज में पेट्रोल 108.24 रुपये प्रति लीटर है। अररिया व दरभंगा आदि कुछ जिलों में पेट्रोल के दाम बढ़े भी हैं।

गया में डीजल का दाम घटना, कटिहार व पूर्णिया में बढ़ा

पटना में डीजल रविवार के 94.75 रुपये के दाम से घटकर आज 94.36 रुपये प्रति लीटर है। गया में आज डीजल 94.95 रुपये प्रति लीटर है। जबकि, वहां रविवार को डीजल का भाव 95.55 रुपये था। मुजफ्फरपुर में डीजल का दाम 94.74 रुपये प्रति लीटर है। कटिहार, पूर्णिया, रोहतास, सीवान, वैशाली आदि जिलों में डीजल महंगा हुआ है। कटिहार में रविवार को डीजल का भाव 95.38 रुपये था जो बढ़कर आज 95.89 रुपये प्रति लीटर हो गया है। पूर्णिया में भी डीजल महंगा होकर 95.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।