Move to Jagran APP

बिहार पुलिस में 48 हजार 447 पद खाली, अगले साल 24 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती; इस साल 22 हजार बहाली

CSBC Bihar Police Constable Bharti 2023 बिहार पुलिस में साल 2024 में बंपर बहाली होने वाली है। पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को 24 हजार 269 पदों को भरे जाने की बात कही। गृह विभाग एवं वित्त विभाग की सहमति के बाद इन पदों पर बहाली होनी है। इस साल 22 हजार पदों पर भर्ती होगी।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaPublished: Sat, 30 Sep 2023 11:59 AM (IST)Updated: Sat, 30 Sep 2023 11:59 AM (IST)
अगले साल होगी 24 हजार 269 सिपाही-दारोगा की भर्ती। फोटो जागरण

 राज्य ब्यूरो, (पटना) CSBC Bihar Police Bharti 2023: बिहार पुलिस (Bihar Police) में साल 2024 में बंपर भर्ती होगी। इस साल जारी 21 हजार 391 सिपाही और 1275 दारोगा की बहाली के तुरंत बाद सिपाही और दारोगा के 24 हजार से अधिक नए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

पुलिस मुख्यालय ने शुक्रवार को 24 हजार 269 पदों की विमुक्ति के लिए गृह विभाग से अनुरोध किया है। विभाग से हरी झंडी मिलते ही नए साल में बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। पुलिस मुख्यालय (Bihar Police Bharti) के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी।

एडीजी ने बताया कि गृह विभाग द्वारा बिहार पुलिस में 75 हजार 543 पदों को भरे जाने की स्वीकृति दी गई थी। इस साल होने वाली बहाली के बाद जनसंख्या आधारित सीधी नियुक्ति के 48 हजार 447 पद शेष हैं। इनमें 20 हजार 937 पुलिस (Bihar Police Bharti) अवर निरीक्षक (दारोगा) एवं समकक्ष, 22 हजार 10 सिपाही एवं समकक्ष जबकि 5500 सिपाही चालक के पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: सिपाही बहाली की परीक्षा में धांधली की आशंका पर सभी जिलों में अलर्ट, छपरा में 30 ब्लूटूथ डिवाइस हुए जब्त

गृह विभाग एवं वित्त विभाग की सहमति के बाद वर्षवार इन पदों पर बहाली होनी है। इसी सिलसिले में अगले साल के लिए 24 हजार 269 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें दो हजार दारोगा एवं समकक्ष, 19 हजार 469 सिपाही (Bihar Police Constable Bharti) एवं समकक्ष जबकि 2800 चालक सिपाही के पद पर बहाली होगी। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) के तहत संचालित डायल-112 सेवा के प्रथम चरण के 7808 और दूसरे चरण के 19 हजार 288 पदों पर नियुक्ति प्रक्रियाधीन है।

इस साल 22 हजार पदों पर भर्ती

अक्टूबर के पहले सप्ताह में दारोगा बहाली का आएगा विज्ञापन: इस साल निकाली गई 21 हजार 391 सिपाहियों की बहाली प्रक्रिया दिसंबर से जनवरी तक पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। एक, सात और 15 अक्टूबर को सिपाही बहाली की परीक्षा होनी है। इसके अलावा 1275 पदों पर दारोगा नियुक्ति का रोस्टर जारी कर पुलिस अवर सेवा आयोग को प्रस्ताव भेज दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: अशोक चौधरी ने ललन सिंह को बना लिया अपना बड़ा भाई, कहा- उनका आदेश सर्वोपरि; दामाद को चुनाव लड़ाने पर ये बोले


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.