केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) ने गुरुवार को बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 21391 सिपाहियों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा में 107079 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। परिणाम वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया है। इसके साथ ही पुलिस मुख्यालय शारीरिक दक्षता परीक्षा का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। सिपाही भर्ती के लिए छह चरणों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया था
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Police Result 2024 OUT केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने बिहार पुलिस में सिपाही के 21 हजार 391 रिक्तियों के विरुद्ध लिखित परीक्षा का परिणाम गुरुवार को जारी कर दिया है। लिखित परीक्षा में एक लाख छह हजार 995 अभ्यर्थी क्वालीफाई घोषित किए गए हैं। क्वालीफाई अभ्यर्थियों का क्रमांक पर्षद की वेबसाइट
csbc.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया है।
सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा सात, 11, 18, 21, 25 व 28 अगस्त को आयाेजित की गई थी। अंतिम रूप से परिणाम जारी करने के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन भी जल्द किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची का प्रकाशन किया जाएगा।कदाचार और प्राथमिकी के कारण 80 तथा गलत रौल नंबर व प्रश्न पुस्तिका नंबर अंकित करने के कारण 431 अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने के लिए 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया गया था। इसमें 11 लाख 95 हजार 101 परीक्षा में शामिल हुए।
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल पीईटी विवरण 2024 (Bihar Police Constable PET)
लिखित परीक्षा के आधार पर अगले चरण के लिए पात्र पाए गए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) में उपस्थित होना और उत्तीर्ण करना आवश्यक होगा। शारीरिक परीक्षा की तिथि, समय और स्थान के संबंध में अलग से सूचना बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी। सीएसबीसी पीईटी प्रवेश पत्र उचित समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
बिहार पुलिस कटऑफ मार्क्स 2024 (Bihar Police Cutoff Marks)
कटऑफ अंक आयोग द्वारा घोषित किए जाएंगे। हालांकि, परीक्षा के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 30 हैं। अंतिम चयन शारीरिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जाएगा, लेकिन पीईटी के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट लिंक। (Bihar Police Constable Result LINK)
यूपीएससी सीएमएस का रिजल्ट जारी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट वेबसाइट
upsc.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। यूपीएससी सीएमएस भर्ती कैटेगरी-वन में 163 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
इसमें सामान्य वर्ग से 114, एससी से 24, एसटी से 12 और ईडब्ल्यूएस से 13 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। कैटेगरी-टू में कुल 664 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसमें सामान्य वर्ग से 278, ओबीसी से 155, एससी से 110, एसटी से 53 और ईडब्ल्यूएस से 68 अभ्यर्थी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- BPSC Head Teacher Result: प्रधान शिक्षक के 48 व 60 Cutoff से असमंजस में EWS अभ्यर्थी, कहां फंस रहा मामला?
ये भी पढ़ें- Bihar Teacher Appointment: सक्षमता पास शिक्षकों के लिए खुशखबरी, CM नीतीश कुमार इस दिन देंगे नियुक्ति पत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।