Move to Jagran APP

Bihar: पुलिस ने दिया युवाओं को देशभक्ति का संदेश, Reel में नकली हथियार दिखाकर नहीं सेना में जाकर बिखेरें जलवा

बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने युवाओं से अपील की है कि वो नकली और अवैध हथियारों से रील (छोटी वीडियो) न बनाएं। ऐसा करके वो बहुत लंबे समय तक के लिए प्रसिद्धि नहीं पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो युवा हथियारों का इस्तेमाल करना चाहते हैं। वो सेना में आए पुलिस महकमे में आए।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 07 Oct 2023 03:35 AM (IST)
Hero Image
बिहार में पुलिस की युवाओं से अपील (फाइल फोटो)
राज्य ब्यूरो,पटना। बिहार पुलिस मुख्यालय के अपर पुलिस महानिदेशक जितेंद्र सिंह गंगवार ने युवाओं से अपील की है कि वो नकली और अवैध हथियारों से रील (छोटी वीडियो) न बनाएं। ऐसा करके वो बहुत लंबे समय तक के लिए प्रसिद्धि नहीं पा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो युवा हथियारों का इस्तेमाल करना चाहते हैं वो सेना में आए, पुलिस महकमे में आए, खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएं और उसका इस्तेमाल करके देश के लिए पदक जीतकर लाएं। 

अपनी ऊर्जा का सही इस्तेमाल कर निशानेबाजी के क्षेत्र में आएं और जिस तरह एशियन गेम्स में भारतीय युवा खिलाडि़यों ने कई स्पर्धा में पदक जीते हैं, वैसे ही पदक जीतकर देश,राज्य और अपने परिवार का नाम रोशन करें। युवा मेहनत से पुलिस या सेना की नौकरी पाकर सीमा पर जाकर वहां असली हथियार का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में पदों की बहाली हो रही है। उन्होंने युवाओं से अपनी ऊर्जा को इन कामों में लगाने की अपील की।

पुलिस मुख्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में एडीजी ने यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि अक्सर इंटरनेट मीडिया पर युवाओं के नकली और अवैध हथियार के साथ रील बनाने का वीडियो प्रसारित होता है। जिसके बाद स्थानीय पुलिस के स्तर से कार्रवाई भी की जाती है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से पुलिस इस पर नजर भी रख रही है।   

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।