Bihar: कटिहार गोलीकांड में पुलिस मुख्यालय ने DM-SP से मांगी संयुक्त रिपोर्ट, तीन कंपनी अतिरिक्त बल तैनात
Bihar News कटिहार के बारसोई में हुए बवाल और फायरिंग में दो लोगों की मौत मामले पर पुलिस मुख्यालय ने डीएम-एसपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अनियंत्रित भीड़ क्यों बेकाबू हुई और किन परिस्थितियों में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी इसका जवाब रिपोर्ट में मांगा गया है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने गुरुवार को बताया कि कटिहार में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
By Edited By: Prateek JainUpdated: Thu, 27 Jul 2023 09:18 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: कटिहार के बारसोई में हुए बवाल और फायरिंग में दो लोगों की मौत मामले पर पुलिस मुख्यालय ने डीएम-एसपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अनियंत्रित भीड़ क्यों बेकाबू हुई और किन परिस्थितियों में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, इसका जवाब रिपोर्ट में मांगा गया है।
पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने गुरुवार को बताया कि कटिहार में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पूरे मामले को लेकर कटिहार के डीएम और एसपी से संयुक्त रिपोर्ट मांगी गई है। पत्रकारों ने एडीजी से सवाल किया कि पुलिस ने हवाई फायरिंग या पैर में गोली मारने के बजाय शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली क्यों चलाई, इसपर एडीजी ने कहा कि यह सारी बातें डीएम-एसपी की संयुक्त रिपोर्ट के बाद ही बताई जा सकेंगी।