Move to Jagran APP

Bihar: कटिहार गोलीकांड में पुलिस मुख्यालय ने DM-SP से मांगी संयुक्त रिपोर्ट, तीन कंपनी अतिरिक्त बल तैनात

Bihar News कटिहार के बारसोई में हुए बवाल और फायरिंग में दो लोगों की मौत मामले पर पुलिस मुख्यालय ने डीएम-एसपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अनियंत्रित भीड़ क्यों बेकाबू हुई और किन परिस्थितियों में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी इसका जवाब रिपोर्ट में मांगा गया है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने गुरुवार को बताया कि कटिहार में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।

By Edited By: Prateek JainUpdated: Thu, 27 Jul 2023 09:18 PM (IST)
Hero Image
Bihar: कटिहार गोलीकांड में पुलिस मुख्यालय ने DM-SP से मांगी संयुक्त रिपोर्ट, तीन कंपनी अतिरिक्त बल तैनात
राज्य ब्यूरो, पटना: कटिहार के बारसोई में हुए बवाल और फायरिंग में दो लोगों की मौत मामले पर पुलिस मुख्यालय ने डीएम-एसपी से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है। अनियंत्रित भीड़ क्यों बेकाबू हुई और किन परिस्थितियों में पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, इसका जवाब रिपोर्ट में मांगा गया है।

पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने गुरुवार को बताया कि कटिहार में फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पूरे मामले को लेकर कटिहार के डीएम और एसपी से संयुक्त रिपोर्ट मांगी गई है। पत्रकारों ने एडीजी से सवाल किया कि पुलिस ने हवाई फायरिंग या पैर में गोली मारने के बजाय शरीर के ऊपरी हिस्से में गोली क्यों चलाई, इसपर एडीजी ने कहा कि यह सारी बातें डीएम-एसपी की संयुक्त रिपोर्ट के बाद ही बताई जा सकेंगी।

पुलिस की ओर से फायरिंग में दो की हो चुकी मौत

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बारसोई में हालात नियंत्रण में हैं। पुलिस मुख्यालय के स्तर से दो कंपनी अतिरिक्त लाठी बल और एक कंपनी क्षेत्रीय पुलिस बल की प्रतिनियुक्त की गई है। अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निबटने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक बारसोई मामले में 26 वर्षीय सोनू साह और 30 वर्षीय मो. खुर्शीद की मौत की जानकारी मिली है। दंडाधिकारी की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी हुई है। मो. खुर्शीद का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है।

भीड़ के हमले में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल

के हमले में एक डीएसपी, चार पुरुष अवर निरीक्षक, एक महिला अवर निरीक्षक व तीन सिपाही समेत नौ पुलिसकर्मी, जबकि सहायक अभियंता समेत छह बिजली कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसके अलावा दर्जनों पुलिसकर्मियों को हल्की चोट आई है।

मालूम हो कि बुधवार को कटिहार के बारसोई अनुमंडल कार्यालय परिसर के बिजली विभाग कार्यालय में एक हजार की संख्या में स्थानीय नागरिकों द्वारा स्थानीय समस्या को लेकर उग्र प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान भीड़ ने बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस के आने पर भी दोनों तरफ से बल प्रयोग हुआ। इसके बाद पुलिस को सीमित फायरिंग करनी पड़ी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।