लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस की विशेष निगरानी, सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर; आपत्तिजनक पोस्ट की... तो होगा ये एक्शन
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इंटरनेट मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए बिहार पुलिस विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरत रही है और इसको लेकर आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट का भी गठन किया है। यह यूनिट आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को देखते ही तुरंत रिपोर्ट कर हटवा देगी और इसके साथ ही पोस्ट डालने वाले वेबपेज को भी ब्लॉक किया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, पटना। लोकसभा चुनाव में इंटरनेट मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए इस बार बिहार पुलिस विशेष निगरानी एवं सतर्कता बरत रही है।
इसके लिए आर्थिक अपराध इकाई (EOU) में सोशल मीडिया पेट्रोलिंग एवं मॉनिटरिंग यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट आपत्तिजनक और भ्रामक पोस्ट को देखते ही तुरंत रिपोर्ट कर हटाती है।
आपत्तिजनक पोस्ट पर की गई कार्रवाई
इसके साथ ही पोस्ट डालने वाले वेबपेज को भी ब्लॉक किया जा रहा है। अभी तक करीब ढाई दर्जन से संवेदनशील और आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई की गई है। वहीं तीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर जांच भी की जा रही है।ईओयू के अनुसार, विशेष यूनिट का नेतृत्व वरीय पुलिस उपाधीक्षक को सौंपा गया है। टीम में दो अन्य डीएसपी के साथ एक इंस्पेक्टर, एक दारोगा और 15 सिपाहियों को रखा गया है।
24 घंटे सोशल मीडिया पर रखी जा रही नजर
इनकी अलग-अलग पालियों में ड्यूटी लगाई जा रही और जो 24 घंटे फेसबुक, एक्स, यूट्यूब समेत इंटरनेट मीडिया पर आ रही सामग्री पर नजर रख रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर नजर रखने के लिए हर जिले में भी इंस्पेक्टर रैंक के पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी भी बनाया गया है।यह ईओयू में स्थापित विशेष यूनिट से समन्वय करेंगे और किसी भी तरह की आपत्तिजनक सामग्री पाए जाने पर इसकी सूचना अविलंब मुख्यालय को देने के साथ अग्रतर कार्रवाई करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।