Bihar Police Paper Leak: किसी केंद्र पर नहीं लीक हुआ कोई पेपर, सिपाही भर्ती परीक्षा पर विभाग का बड़ा बयान
सिपाही भर्ती परीक्षा से प्रशासन से लेकर अभ्यर्थियों तक में हड़कंप मचा हुआ है। सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की खबरों के बीच केंद्रीय चयन पर्षद अध्यक्ष संजीव कुमार सिंघल ने अभ्यर्थियों और अभिभावकों को पर्षद और अपने बच्चे की प्रतिभा पर विश्वास रखने को कहा है। केंद्रीय चयन पर्षद अध्यक्ष ने दावा किया है कि भर्ती परीक्षा का कोई पेपर किसी भी केंद्र पर लीक नहीं हुआ है।
By Mohit TripathiEdited By: Mohit TripathiUpdated: Mon, 02 Oct 2023 11:31 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंघल ने सोमवार को दावा किया कि रविवार को हुई सिपाही भर्ती परीक्षा में किसी भी केंद्र से कोई प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ है। उन्होंने अभ्यर्थियों व अभिभावकों को पर्षद और अपने बच्चे की प्रतिभा पर विश्वास रखने को कहा।
सिंघल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के सहयोग एवं बेहतर इंतजाम से सभी जिलों में स्वच्छ व कदाचाररहित परीक्षा आयोजित की गई।
परीक्षा के दौरान कदाचार के आरोप में 100 से अधिक अभ्यर्थी और उनके सहयोगियों को पकड़ा गया है। कई इलेक्ट्रानिक उपकरण भी बरामद हुए हैं। कई गैंगों ने कदाचार का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे।
परीक्षा खत्म होने के समय मिला आंसर-की
कंकड़बाग के रामकृष्ण द्वारिका कॉलेज से आंसर-की के साथ गिरफ्तार अभ्यर्थियों के सवाल पर सिंघल ने कहा कि पुलिस के साथ ही पर्षद की टीम ने भी इस मामले की जांच की है।
जांच में पाया गया कि इन परीक्षार्थियों को लगभग परीक्षा खत्म होने के समय पकड़ा गया। बरामद आंसर-की में दिए गए उत्तर भी सीरियल नंबर के अनुसार नहीं थे।
गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने पूछताछ में भी बताया है कि चोरी करने की नीयत से वे आंसर लिख कर लाए थे। ईओयू के द्वारा मामले की जांच में कहा कि जो भी निष्कर्ष होगा उसके आधार पर और बेहतर काम किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।