Move to Jagran APP

15 राजमर्गाों पर गश्ती करेंगे 38 वाहन, नियम तोड़ा तो कटेगा चालान; ये है CM नीतीश कुमार का पूरा प्लान

बिहार पुलिस ने राज्य के 15 नए राजमार्गों पर गश्ती के लिए 38 अत्याधुनिक वाहन तैनात किए हैं। इन वाहनों में कैमरे और स्पीड गन लगे हैं जो यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान भी काटेंगे। इन गश्ती वाहनों के जरिए कुल 1790 किमी सड़क की निगरानी की जाएगी। बता दें कि प्रत्येक 50 किमी पर गश्ती वाहनों को तैनात किया जा रहा है।

By Rajat Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 31 Oct 2024 07:31 PM (IST)
Hero Image
15 राजमर्गाों पर गश्ती करेंगे 38 वाहन, नियम तोड़ा तो कटेगा चालान
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के 15 नए राजमार्गों पर भी अब बिहार पुलिस गश्ती करेगी। पहले चरण में सर्वाधिक दुर्घटना वाले चार राष्ट्रीय राजमार्गों पर 23 गश्ती वाहनों को उतारा गया था। दूसरे चरण के बाद अब राजमार्गों पर गश्ती वाहनों की संख्या 61 हो गई। यह गश्ती वाहन अत्याधुनिक कैमरे और स्पीड गन से भी लैस हैं, जो यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान भी काटेंगे।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को 38 गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन गश्ती वाहनों के जरिए कुल 1790 किमी सड़क की निगरानी की जाएगी।

प्रत्येक 50 किमी पर गश्ती वाहनों को तैनात किया जा रहा है। जिन राजमार्गों पर गश्ती वाहन तैनात होंगे उनमें पटना-औरंगाबाद, पटना भागलपुर, पटना- सीतामढ़ी, वरियापुर-जमुई, पटना-गया, सारण-वैशाली, शेखपुरा-बांका, सारण-सिवान, वैशाली-समस्तीपुर, मधुबनी- जोगबनी आदि सड़कें शामिल हैं। इन गश्ती वाहनों को डायल-112 सेवा से भी जोड़ा गया है, ताकि आपातकाल के समय तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।

दुर्घटना में 44 प्रतिशत मौत एनएच पर:

पुलिस मुख्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, सड़क दुर्घटनाओं में हुई मृत्यु की सर्वाधिक 44 प्रतिशत घटनाएं राष्ट्रीय राजमार्गों पर रिकार्ड की गई है। एनएच पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित कराने को लेकर ही वाहन गश्ती की व्यवस्था की जा रही है। राजमार्ग गश्ती योजना के तहत कुल 1560 मानव बल की स्वीकृति भी दी गई है।

पहले चरण में सर्वाधिक दुर्घटना वाले एनएच-28 (छपरा-बेतिया-लौरिया-बगहा), एनएच-30 (पटना-बख्तियारपुर), एनएच-31 (बरौनी-मुजफ्फरपुर-पिपराकोठी) और एनएच-57 (मुजफ्फरपुर-दरभंगा-पूर्णिया) पर कुल 1125 किमी में 23 वाहन गश्ती में लगाए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक अणे मार्ग से सड़क सुरक्षा एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु 38 राजमार्ग गश्ती वाहनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने उन गश्ती वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री ने राजमार्ग गश्ती वाहनों के लोकार्पण के पूर्व उसका निरीक्षण किया और उसकी कार्य प्रणाली के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली।

इन राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती वाहनों को इमरजेंसी रिस्पांस स्पोर्ट सिस्टम के डायल-112 के संबद्ध किया गया है ताकि आपातकालीन परिस्थिति में इन वाहनों को घटनास्थल पर अविलंब भेजा जा सके। साथ ही प्रभावी कार्रवाई हेतु इस पर लगे उपकरणों के माध्यम से वाहन अथवा नियंत्रण कक्ष से केंद्रीयकृत समाधान का प्रविधानकिया गया है। इस कार्यक्रम की शुरुआत में पुलिस महानिदेशक आलोक राज ने मुख्यमंत्री को हरित पौधा भेंटकर स्वागत किया।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, गृह विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी, परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (स्पेशल ब्रांच) सुनील कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) सुधांशु कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार और राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें- RCP Singh New Party: नीतीश के करीबी रहे आरसीपी सिंह ने बनाई नई पार्टी, 140 सीटों पर 'खेल' की तैयारी

ये भी पढ़ें- बिहार पॉलिटिक्स की बड़ी खबर; नीतीश कुमार होंगे 'शॉक'! लालू यादव ने चुनाव से पहले कर दिया 'खेला'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।