Bihar Police Bharti 2024: बिहार पुलिस में 21,391 पदों के लिए पीईटी 9 दिसंबर से, डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
बिहार पुलिस में कांस्टेबल (Bihar Police Bharti) के 21391 पदों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) 9 दिसंबर से शुरू हो रही है। पीईटी का आयोजन पटना के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में सुबह 7 बजे से होगा। अभ्यर्थी केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) की आधिकारिक वेबसाइट से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार पुलिस में सिपाही के 21,391 पदों पर नियुक्ति के लिए नौ दिसंबर से शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) का आयोजन किया जाएगा। यह परीक्षा 10 मार्च 2025 तक शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में सुबह सात बजे से आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के दिन ही अभ्यर्थियों के दस्तावेज का सत्यापन होगा, इसके लिए अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा। यह बातें केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने कहीं। यह गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में सिपाही 21,391 पदों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से जून 2023 में विज्ञापन जारी किया गया था। इसके लिए 17,87,720 आवेदन आएं थे। लिखित परीक्षा का आयोजन अगस्त 2024 में छह चरणों में सात अगस्त से 28 अगस्त के बीच आयोजित किया था। इस परीक्षा में 11,95,101 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें 511 अभ्यर्थी कदाचार-प्राथमिकी अथवा रौल नबंर-प्रश्न पुस्तिका के गलत अंकन के आधार पर मूल्यांकन योग्य नहीं पाए गए।
लिखित परीक्षा के आधार पर पांच गुणा अभ्यर्थियों को पीईअी के लिए 14 नवंबर को परिणाम जारी किया गया था। चयनित अभ्यर्थियों की संख्या एक लाख सात हजार 79 है, इसमें 67,518 पुरुष एवं 39,550 अभ्यर्थी महिला एवं 11 ट्रांसजेंडर अभ्यर्थी है। इसमें 485 गृह रक्षक अभ्यर्थी तथा 433 स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित भी शामिल है।
वेबसाइट से पीईटी के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे अभ्यर्थी
अध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि पीईटी के कार्यक्रम की सूचना पर्षद के वेबसाइट https://csbc.bihar.gov.in/ पर प्रकाशित की गई है। यहां से अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा की कार्यवाही वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निगरानी में होगा। पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों की परीक्षाएं अलग-अलग दिन आयोजित होगी। पहले पुरुष अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी, इसके बाद महिला अभ्यर्थियों की परीक्षा आरंभ होगी। हर दिन 1600 पुरुष एवं 1400 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा।
देना होगा घोषणा पत्र
चेयरमैन ने बताया कि अभ्यर्थियों को शारीरिक-मानसिक रूप से स्वस्थ होने, गर्भवती न होने तथा इनके द्वारा किसी भी प्रकार के उत्तेजक, मादक, प्रतिबंधित दवाओं का सेवन न करने का घोषणा पत्र भी देना होगा।पैर में लगे रहेंगे चिप
शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड़, गोला फेंक, उंची कूद की परीक्षाएं होगी। तथा पुरुषों की ऊंचाई एवं सीना की माप तथा महिलाओं के लिए ऊंचाई एवं वजन की माप की जाएगी। माप-दंडों का पूर्ण विवरण विज्ञापन में दिया गया है। दौड़ की कार्यवाही एवं समय का आकलन कंप्यूटरीकृत पद्धति से अभ्यर्थियों के पैरो पर लगाई गई चिप एवं सेंसर के माध्यम से किया जाएगा। इसमें किसी भी मानवीय हस्तक्षेप की गुंजाई नहीं रहेगी।
ये भी पढ़ें- RRB Exam Date: 16,17 और 18 दिसंबर को होगी जेई परीक्षा, आरआरबी ने JE सहित अन्य एग्जाम की रिवाइज्ड डेट्स की जारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।