Move to Jagran APP

Bihar Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 167 DSP की बदली जिम्मेदारी; पटना को मिले 3 नए SP

रहमत अली को पटना का नया एएसपी बनाया गया है। इसके अलावा मो. अली अंसारी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पटना कैलाश प्रसाद को एसपी वितंतु अंजनी कुमार को एसटीएफ एसपी रंजन कुमार को बीसैप-9 जमालपुर का समादेष्टा निर्मला कुमारी को एसपी सीआइडी ममता कल्याणी को एसपी बिहार मानवाधिकार आयोग और इम्तेयाज अहमद को एसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है।

By Rajat Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Thu, 14 Mar 2024 10:26 PM (IST)
Hero Image
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 167 DSP की बदली जिम्मेदारी; पटना को मिले 3 नए SP
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Police Transfer बिहार पुलिस में बड़ा फेरबदल हुआ है। गृह विभाग ने बिहार पुलिस सेवा के 167 पुलिस अधिकारियों का गुरुवार की रात तबादला कर दिया। इनमें एक दर्जन से अधिक पुलिस उपाधीक्षकों को पुलिस अधीक्षक की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। पटना में भी डेढ़ दर्जन डीएसपी पदाधिकारी बदल गए हैं।

इसके अलावा हाल ही में इंस्पेक्टर से डीएसपी का उच्चतर प्रभार पाने वाले करीब आठ दर्जन पदाधिकारियों का भी नव पदस्थापन किया गया है। विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। पटना को तीन नए एसपी मिले हैं।

बीसैप- 14 के डीएसपी रहे संजय कुमार को पटना का एसपी (विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा), गया के वजीरजगंज के एसडीपीओ सतीश कुमार को पटना का एसपी (प्रशासन) जबकि पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संतोष कुमार को एसपी (अपराध) की नई जिम्मेदारी दी गई है।

रहमत अली को पटना का नया एएसपी बनाया गया है। इसके अलावा मो. अली अंसारी को सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पटना, कैलाश प्रसाद को एसपी वितंतु, अंजनी कुमार को एसटीएफ एसपी, रंजन कुमार को बीसैप-9, जमालपुर का समादेष्टा, निर्मला कुमारी को एसपी सीआइडी, ममता कल्याणी को एसपी बिहार मानवाधिकार आयोग और इम्तेयाज अहमद को एसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है।

अजय नारायण यादव को सिमुलतला पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का नया प्राचार्य बनाया गया है। उपेंद्र प्रसाद को एसपी कार्मिक-एक, शशि शंकर कुमार को एसपी कार्मिक-दो जबकि कुंदन कुमार को बिहार पुलिस मुख्यालय में एसपी मुख्यालय का पद दिया गया है।

43 अनुमंडलों में एक-एक नए एसडीपीओ

गृह विभाग ने अपराध को लेकर संवेदनशील 43 अनुमंडलों में एक-एक अतिरिक्त एसडीपीओ की प्रतिनियुक्ति की है। इनमें पटना के साथ बेतिया, छपरा, सिवान, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, गया, जहानाबाद, नवादा, सासाराम, आरा, रोहतास आदि जिलों के अनुमंडल शामिल हैं।

इसके अलावा एक दर्जन से अधिक जिलों के डीएसपी मुख्यालय भी बदल गए हैं। पटना में दो ट्रैफिक डीएसपी भी बदल गए हैं। इसके अलावा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, आतंकवाद निरोधक दस्ता, एसटीएफ में भी नए डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

पटना को मिले नए एसडीपीओ

  • सत्यकाम - एसडीपीओ-2, सदर, पटना
  • दिनेश कुमार पांडेय - एसडीपीओ-दो, विधि-व्यवस्था, पटना
  • प्रकाश- एसडीपीओ-2, नगर, पटना
  • गौरव कुमार- एसडीपीओ-2, पटना सिटी
  • अभिषेक सिंह- एसडीपीओ-2, बाढ़
  • पंकज कुमार मिश्रा - एसडीपीओ-2, दानापुर
  • साकेत कुमार - एसडीपीओ-2, सचिवालय
  • कन्हैया सिंह - एसडीपीओ-2, मसौढ़ी
  • उमेश्वर चौधरी- एसडीपीओ-2, पालीगंज
  • पंकज कुमार - एसडीपीओ-2, फतुहा
  • दीपक कुमार - एसडीपीओ-2, फुलवारीशरीफ
  • मनोज कुमार सिंह - डीएसपी, सचिवालय सुरक्षा
  • राम विजय शर्मा- डीएसपी, नियंत्रण कक्ष, पटना
  • राघवेंद्र मणि त्रिपाठी- डीएसपी, साइबर क्राइम, पटना
  • रहमत अली- एएसपी, पटना
  • अनिल कुमार सिंह - डीएसपी, मुख्यालय, पटना
  • कृष्णा प्रसाद - डीएसपी, यातायात, पटना
  • ललित मोहन सिंह - डीएसपी, यातायात, पटना
ये भी पढे़ं- मांझी का 'दिल मांगे मोर', नीतीश के दोस्त ने रख दी एक और डिमांड; गया सीट के साथ अब ये भी चाहिए

ये भी पढे़ं- SSP आनंद कुमार का एक्शन! 17 दारोगा को मिली नई जिम्मेदारी, चुनाव से पहले पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।