Bihar News: ADG गंगवार ने बनाया खूंखार अपराधियों के सफाये का मास्टरप्लान, जल्द ही जेल के अंदर दिखेंगे टॉप 200 क्रिमिनल
Bihar Crime News बिहार के पेशेवर अपराधियों पर अब गंभीर चोट करने की तैयारी है। इसके लिए बिहार पुलिस जनवरी में मिशन सुरक्षा लागू करने जा रही है। राज्य में बेहतर पुलिसिंग के लिए लांच किए जाने वाले 10 मिशन की श्रृंंखला में यह दूसरा मिशन होगा। पुलिस मुख्यालय ने इस मिशन के लिए एसटीएफ को इसका नोडल विभाग बनाया है।
राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने शुक्रवार बताया कि प्रदेश के पेशेवर अपराधियों पर अब गंभीर चोट करने की तैयारी है। इसके लिए बिहार पुलिस जनवरी 2024 में मिशन सुरक्षा लागू करने जा रही है।
प्रदेश में बेहतर पुलिसिंग के लिए लांच किए जाने वाले 10 मिशन की श्रृंंखला में यह दूसरा मिशन होगा। पुलिस मुख्यालय ने इस मिशन के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को इसका नोडल विभाग बनाया है।
मिशन सुरक्षा के पांच कंपोनेंट
गंगवार ने बताया कि मिशन सुरक्षा के पांच कंपोनेंट होंगे। पहले कंपोनेंट के तहत दियारा क्षेत्र में बालू, शराब, मादक पदार्थ, हथियार के अवैध व्यापार और अपराधियों की शरणस्थली बनने से रोका जाएगा।इसके लिए 18 जिलों में 30 दियारा क्षेत्र पहचाने गए हैं। यहां पुलिस कैंप बनेंगे। कैंप में एसटीएफ और बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बी-सैप) और जिला पुलिस के विशेष प्रशिक्षित पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे।
200 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी तय
दूसरे अव्यव के तहत हर जिले के शीर्ष 10 से 20 और राज्य स्तर पर चिह्नित शीर्ष 200 वांछित अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।तीसरे कंपोनेंट में क्राइम एंड क्रिमिनल सर्वे होगा। इसके तहत पुलिस हर एक गांव, टोले व शहरी मुहल्लों में संपर्क साधा जाएगा। इस दौरान पुलिस सामाजिक तत्वों की पहचान करेगी।
पुलिस मैनुअल के तहत 14 गुंडा तत्वों की पहचान करते हुए जरूरत पड़ने पर उनके ई-डोजियर खोलेगी और और ई-सर्विलांस किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।