भाजपा ने नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के 10 जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंकेक्षण में महालेखाकार ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व अनियमितता पाई है। वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि अधिकारियों ने भ्रष्टाचार कर मुर्दों के नाम पर भी घर आवंटित कर दिया।
By Raman ShuklaEdited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 11 Dec 2023 01:52 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्यसभा सदस्य सुशील मोदी ने कहा है कि बिहार के 10 जिलों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंकेक्षण में महालेखाकार ने बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व अनियमितता पाई है। योजना के लिए जो अयोग्य हैं, उन्हें भी भुगतान कर दिया गया है। जो लाभार्थी अस्तित्व में भी नहीं हैं, उन्हें भी पूर्ण भुगतान किया गया है।
उन्होंने कहा कि महालेखाकार की अंकेक्षण टीम ने यह भी पाया कि मकानों के लोकेशन की अव्यावहारिक जियो टैगिंग, गलत खाते में किस्तों का भुगतान जैसी अनियमितता के अनेक मामले पाए गए हैं। बिहार सरकार ने भी अनियमितता को स्वीकार किया है।
ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव ने सभी उप-विकास आयुक्त को पत्र लिखकर मृत लोगों के नाम पर भुगतान, अयोग्य लोगों को किस्तों का भुगतान, गलत खातों में भुगतान के मामलों की तहकीकात करने का सुझाव दिया है। पत्र में यह भी कहा गया है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए।
सुशील मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार से मांग है कि निगरानी ब्यूरो से बिहार के सभी जिलों में इस योजना में भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए तथा दोषी लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के बाद बिहार को सर्वाधिक आवास प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित किए गए हैं।
गलत खातों में भुगतान से अधिकारियों ने हड़पी राशि
वहीं, भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में बिहार सरकार के अधिकारियों द्वारा हेराफेरी को दुर्भाग्यपूर्ण एवं राज्य के गरीबों के साथ अन्याय बताया है। उन्होंने कहा है कि अधिकारियों ने भ्रष्टाचार कर मुर्दों के नाम पर भी घर आवंटित कर दिया।
मृत व्यक्तियों को लाभ, अपात्र लोगों को योजना की राशि का भुगतान एवं बगैर आवास निर्माण के भी राशि दे दी गई। आवास स्थल के जियो टैगिंग में गड़बड़ी कर गलत खातों में भुगतान किया गया। ग्रामीण विकास विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर गड़बड़ी की ओर ध्यान आकृष्ट किया है।
चुनाव प्रबंधन का संयोजक मनोनीत
वरिष्ठ अधिवक्ता राधिका रमण को भाजपा चुनाव प्रबंधन विभाग का प्रदेश संयोजक मनोनीत किए जाने पर पटना हाई कोर्ट के पूर्व एडिशनल सालिसिटर जनरल एसडी संजय ने नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। विभाग में प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार को बनाया गया है।
उन्होंने कहा कि रमण पूर्व में भी भाजपा चुनाव सेल के प्रदेश संयोजक के रूप में कार्य कर चुके हैं। आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों के मद्देनजर एक अनुभवी व्यक्ति को चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पहल से संगठन को और मजबूती मिलेगी।
यह भी पढ़ें- बिहार टॉपर घोटाले के माफिया बच्चा राय के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, ED की जब्त जमीन पर ही कर लिया था कब्जायह भी पढ़ें- 'डीपर लाइट दे रहे, दिखाई नहीं दे रहा', कहकर इंजीनियर से गाली-गलौज करने लगे अपराधी, फिर चला दी गोली
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।