Bihar Politics; 'मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं...', BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने Nitish kumar के सामने रख दी ये मांग
पटना साहिब सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना मेट्रो के पटना साहिब तक विस्तारीकरण के लिए मैं प्रयासरत हूं। मैं मुख्यमंत्री से भी आग्रह करता हूं कि वह इस काम में मेरा सहयोग करें। साहिबगंज में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की सरकार है। श्री मोदी की गारंटी विकास की गारंटी है।
जागरण संवाददाता, पटना सिटी। पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पटना मेट्रो का विस्तार पटना साहिब तक होगा। इसके लिए मैं प्रयासरत हूं। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि इस काम में सहयोग करें। रविशंकर प्रसाद विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को पटना साहिब में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की सरकार है। श्री मोदी की गारंटी विकास की गारंटी है। आयुष्मान कार्ड, जन औषधि योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना समेत अन्य केंद्रीय योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।
लोगों ने PM के भाषण को वर्चुअल सुना
कार्यक्रम स्थल पर यात्रा रथ पर लगे बड़े स्क्रीन पर लोगों ने प्रधानमंत्री का भाषण वर्चुअल सुना। लोगों को रियायत कीमत पर चना दाल और आटा दिया गया। यहां लगे शिविर में कई लाभार्थियों को गैस कनेक्शन, मुद्रा लोन आदि दिया गया। योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दिलाया गया।PM ने कार्य संस्कृति को ही परिवर्तित कर दिया: सिन्हा
राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि समृद्धि सामान्य लोगों के दरवाजे तक पहुंच रही है। प्रधानमंत्री ने कार्य संस्कृति को परिवर्तित कर दिया है। आज जन प्रतिनिधि गांव गली में जाकर संवाद कर लोगों की समस्याओं को सुलझा रहे हैं।
लाभुकों को अधिकार दिलाना संकल्प यात्रा का लक्ष्य
विधायक नंद किशोर यादव ने कहा कि लाभुकों को उनका अधिकार दिलाना संकल्प यात्रा का लक्ष्य है। कार्यक्रम में महापौर सीता साहू, विधायक नितिन नवीन, विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद नवल किशोर यादव, भाजपा महानगर अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी, रूप नारायण मेहता, प्रवक्ता राजेश साह, पार्षद गायत्री गुप्ता, उषा देवी समेत अन्य थे।यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'बिहार में स्थापित हो चुका है जंगलराज 3', नीतीश-तेजस्वी का नाम ले नित्यानंद राय ने क्यों कही ऐसी बातBihar News: महंगी मोबाइल खरीदने के बाद बाइक की जिद करने लगा किशोर, पिता ने किया मना तो फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।