PHOTOS: लालू-नीतीश के बाद चिराग पासवान ने दिया दही-चूड़े का भोज, उपेंद्र कुशवाहा बोले- अंदर बहुत कुछ हो रहा है
बिहार में अब दही-चूड़े की सियासत शुरू हो गई है। पहले लालू यादव और नीतीश कुमार ने एक साथ बैठकर दही-चूड़े का आनंद लिया और अब चिराग पासवान ने भी पटना में प्रोग्राम रख लिया। उनके दही-चूड़े के भोज में पप्पू यादव रालोजद अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी पहुंचे।
डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics बिहार में दही-चूड़े की राजनीति शुरू हो गई है। पहले मकर संक्रांति पर नीतीश कुमार राबड़ी आवास पर पहुंचे और दही-चूड़ा खाया। वहीं, अब एनडीए के घटक दलों ने भी दही-चूड़े का कार्यक्रम रखा। जिसमें नीतीश कुमार के पुराने साथी भी नजर आए।
दरअसल, पटना में लोजपा (आर) के मुखिया चिराग पासवान ने दही-चूड़े के भोज का आयोजन किया, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, RLJD अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, जाप सुप्रीमो पप्पू यादव, बीजेपी प्रदेश प्रधान सम्राट चौधरी पहुंचे। दही-चूड़ा कार्यक्रम में पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा और 'दही के तिलक' पर भी प्रतिक्रिया दी।
'भीतर से हो रहा है तो बाहर बात क्यों आ रही है'
इंडी गठबंधन में खींचतान की खबरों पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "नीतीश जी कह रहे हैं कि (सीट शेयरिंग में) विलंब हो रहा है और लालू जी कह रहे हैं कि और समय लगेगा, इसकी मतलब साफ है कि इन लोगों के बीच में क्या स्थिति है।" लालू यादव ने कहा है कि गठबंधन में सबकुछ हो रहा है, इस पर कुशवाहा बोले- भीतर से हो रहा है तो बाहर से बात क्यों आ जा रही है?
रालोजद अध्यक्ष ने आगे कहा कि नीतीश जी के लोग तो लगातार बोल रहे हैं कि विलंब हो रहा है, जो ठीक नहीं है। इसका मतलब अंदर कुछ तो हो रहा है, जो बाहर दिख रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।