Move to Jagran APP

'जाति गणना लालू-तेजस्वी.. कई नकाब उतर जाएंगे...', RJD की CM नीतीश कुमार को I.N.D.I.A पर खरी-खरी

Bihar Politics नीतीश कुमार के बयान पर मनोज झा ने कहा कि जातीय गणना लालू यादव और तेजस्‍वी यादव का आइडिया था। जदयू कांग्रेस व अन्‍य दल बाद में साथ आए। आज मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आईएनडीआई गठबंधन को लेकर जो कह रहे हैं यह वह खुद कह रहे हैं या कहलावायाा जा रहा है यह मुझे नहीं पता लेकिन ...

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Wed, 31 Jan 2024 02:00 PM (IST)
Hero Image
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर राजद की खरी-खोटी।
 एएनआइ, पटना। एनडीए में शामिल होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को I.N.D.I गठबंधन के कामकाज पर सवाल उठाए। इस पर राजद के सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार खरी-खोटी सुनाई।

नीतीश कुमार के बयान पर मनोज झा ने कहा, ''जातीय गणना, लालू यादव और तेजस्‍वी यादव का आइडिया था। कांग्रेस व अन्‍य दल बाद में साथ आए। आज नीतीश कुमार आईएनडीआई गठबंधन को लेकर जो कह रहे हैं, यह खुद कह रहे हैं या कहलाए जा रहे हैं, यह मुझे नहीं पता। मैं हर बैठक का साक्षी रहा हूं इसलिए मैं ज्यादा नहीं कहना चाहता नहीं तो कई चेहरों के नकाब उतर जाएंगे।"

बता दें कि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने आईएनडीआईए पर कहा कि नाम को लेकर भी वह सहमत नहीं थे। उन्‍होंने कहा था कि यह नाम ठीक नहीं है, लेकिन फिर सबकी सहमति पर हमने भी कहा कि चलो ठीक है। अब हालत आप देख सकते हैं। उन लोगों ने एक काम नहीं किया, आज तक सीट शेयरिंग नहीं हुई।

नीतीश कुमार आगे कहा कि हम जिनके साथ पहले से थे, वहीं आ गए अब यहीं रहेंगे और बिहार के विकास के लिए काम करेंगे।

यह भी पढ़ें -'राहुल गांधी अशुभ हैं...' यह सुनते ही गिरिराज सिंह पर भड्के राजद सांसद, PM मोदी से लगाई यह गुहार

यह भी पढ़ें -Rahul Gandhi Bihar Visit: क्या सीमांचल में चलेगा राहुल गांधी का जादू, मुस्लिम वोटर किस तरफ? पढ़िए पूरा समीकरण

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।