Bihar Politics: भाजपा विधायक पर मुकदमा कर भेजें जेल, मांझी की पार्टी ने सीएम से कर दी मांग
शराबबंदी के मुद्दे पर सियासत तेज है। एनडीए में ही मतभिन्नता दिखने लगी है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के बयान पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझीकी पार्टी ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताई है। भाजपा विधायक को राज्यविरोधी करार दे दिया है।
By Vyas ChandraEdited By: Updated: Wed, 24 Nov 2021 12:59 PM (IST)
पटना, आनलाइन डेस्क। शराबबंदी के मुद्दे पर सियासत तेज है। एनडीए में ही मतभिन्नता दिखने लगी है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) के बयान पर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Ex CM Jitan Ram Manjhi) की पार्टी ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) ने कड़ी आपत्ति जताई है। इस मामले में उनपर मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजने की मांग कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान (Danish Rizwan) ने भाजपा विधायक को राज्यविरोधी करार दे दिया है। कहा है कि इनपर अविलंब मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाना चाहिए।
शराब माफिया के इशारे पर दे रहे ऐसा बयान दानिश रिजवान ने बयान जारी कर कहा है कि बचौल जी जैसे लोग नहीं चाहते कि बिहार में शराबबंदी कानून कायम रहे। ऐसे लोग शराब माफिया के इशारे पर इस तरह का बयान दे रहे हैं। खासकर जब से केके पाठक आए हैं शराब माफियाओं की नींद उड़ी हुई है। ये लोग चाहते हैं कि किसी तरह बिहार में शराबबंदी कानून खत्म हो जाए। लेकिन ऐसे लोग जो शराबबंदी कानून पर उंगली उठा रहे हैं। उनपर अविलंब मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना चाहिए। हम प्रवक्ता यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि सदन में शपथ लेते हैं कि शराब नहीं पीयेंगे न पीने देंगे। और बाहर आकर सदन का माखौल उड़ाते हैं। ये लोग एनडीए में रहकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पीठ में छूरा घोंप रहे हैं। ये राज्य विरोधी लोग हैं। इन्हें जेल भेजना चाहिए।
भाजपा विधायक ने की थी शराबबंदी कानून वापस लेने की मांग मालूम हो कि विस्फी के भजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा था कि जिस तरह कृषि कानून को वापस लिया गया उसी तरह बिहार सरकार शराबबंदी कानून को भी वापस ले। भाजपा विधायक के इस बयान पर जदयू ने भी आपत्ति जताई थी। जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा विधायक आज किस हैसियत से ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा शराबबंदी को लेकर सरकार के साथ खड़ी रही है। स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी ने इसका समर्थन किया था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।