Rahul Gandhi: 'संविधान बचाने के लिए है यह लोकसभा चुनाव' बिहार में भाजपा पर बरसे राहुल गांधी
बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा भागलपुर में संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने देश को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है। उन्होंने कहा कि यह लोकसभा चुनाव संविधान बचाने के लिए है। एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ कांग्रेस राजद व आइएनडीआइए है।
नवनीत मिश्र, भागलपुर। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) ने देश को बेरोजगारी का सेंटर बना दिया है। बेरोजगारी की वजह से युवा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर लगे रहते हैं। जो रोजगार देते थे, उन्हें पांच तरह की जीएसटी और नोटबंदी से तबाह कर दिया। यह भी दावा कि भाजपा को 150 से अधिक ज्यादा सीट नहीं मिलने जा रही है।
राहुल शनिवार को बिहार में अपनी पहली चुनावी सभा भागलपुर में संबोधित कर रहे थे। यहां भी राहुल ने दोहराया कि आइएनडीआइए की सरकार आई तो हर युवा को पहली नौकरी का अधिकार मिलेगा।
राहुल ने कहा कि सभी ग्रेजुएट और डिप्लोमाधारी को अप्रेंटिस का अधिकार मिलेगा। इस दौरान हर माह 8500 रुपये मिलेंगे। एक साल अप्रेंटिस करने के बाद योग्यता के आधार पर निजी या सरकारी क्षेत्र में स्थायी नौकरी दी जाएगी। हमारी सरकार आई तो अग्निपथ योजना को हम उखाड़ कर फेंक देंगे।
बिहार में दूसरे चरण की पांच लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में राहुल ने आइएनडीआइए के सभी प्रत्याशियों भागलपुर से अजीत शर्मा, बांका से जयप्रकाश नारायण यादव, कटिहार से तारिक अनवर, पूर्णिया से बीमा भारती और किशनगंज से डॉ. जावेद को जिताने की अपील की।
उनके साथ मंच साझा किया। सभा को राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव व वीआइपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी संबोधित किया।
संविधान बचाने लिए है यह लोकसभा चुनाव
राहुल ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव संविधान बचाने के लिए है। एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ कांग्रेस, राजद व आइएनडीआइए है। एनडीए की ओर से भाजपा, आरएसएस और तीन-चार अरबपति चुनाव लड़ रहे हैं।राहुल ने कहा कि जो संविधान व लोकतंत्र को खत्म करना चाह रहे हैं। आइएनडीआइए संविधान को बचाने का काम कर रहा है। संविधान बदलने की वजह से गरीबों, पिछड़ों, आदिवासियों को जो लाभ मिल रहा था, वह बंद हो जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।