नीतीश कुमार की तारीफ में मदन सहनी ने पढ़े कसीदे, कहा- पिछड़ों को राजनीति की धुरी में लाने का किया ऐतिहासिक काम
Bihar Politics समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ों को राजनीति की धुरी में लाने का ऐतिहासिक काम किया नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा समाज को एकजूट कर राजनीतिक रूप से सशक्त बनाया। पंचायती राज व्यवस्था और सरकारी नौकरियों आदि में आरक्षण देकर जनायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा किया।
By Dina Nath SahaniEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 24 Sep 2023 07:04 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: वीआईपी नेता मदन सहनी (VIP leader Madan Sahni) ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की तारीफ में जमकर कसीदे पढे। मदन सहनी (Madan Sahni) ने कहा कि नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने अतिपिछड़ों ( Backward Class) को राजनीति की धुरी में लाने का ऐतिहासिक काम किया है।
वीआईपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार ने अतिपिछड़ा समाज को एकजूट कर राजनीतिक रूप से सशक्त बनाया है। नीतीश कुमार ने पंचायती राज व्यवस्था और सरकारी नौकरियों आदि में आरक्षण देकर जनायक कर्पूरी ठाकुर के सपनों को पूरा किया।
मदन सहनी ने आगे कहा कि बिजली, पानी, सड़क के मामले में बिहार देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। यह नीतीश कुमार की देन है।
महिला आरक्षण को बताया छलावा
महिला आरक्षण विधेयक की चर्चा करते हुए मदन सहनी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित कराया है, वह अतिपिछड़ा एवं पिछड़ा समाज के साथ छलावा है।
उन्होंने कहा कि यदि मोदी सरकार की नीयत साफ होती तो महिला आरक्षण विधेयक में अतिपिछड़ा एवं पिछड़ा समाज के लिए आरक्षण प्रतिशत तय कर देती।
साथ ही, इसे 2024 में ही लागू कर चुनाव कराती। मोदी सरकार की मंशा अघोषित रूप से पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग के महिलाओं को संसद पहुंचने से रोकना है।यह भी पढ़ें: Bihar Crime: सेक्सटॉर्शन का शिकार होने से बाल-बाल बची बक्सर की महिला, नौकरी का झांसा देकर ठगों ने की गंदी हरकत
Buxar-Chausa Fourlane Bypass: 632 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा फोरलेन बाईपास, इन शहरों तक पहुंच होगी आसान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।