Move to Jagran APP

Bihar News: 'तेजस्‍वी यादव ने राज्‍यसभा सीट का किया सौदा', राजद-एलजेडी के विलय को लेकर भाजपा ने लालू परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

Bihar Politics News केरल में एलजेडी का लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में गुरुवार को विलय हो गया। इसे लेकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्‍ता मनोज शर्मा ने शुक्रवार को बयान जारी कर राजद को घेरा है। उन्‍होंने कहा कि राजद देश की पहली ऐसी पार्टी है जिसने राजनीति को व्यवसाय बना दिया है। उन्‍होंने इस विलय को बिजनेस डील करार दिया है।

By Raman ShuklaEdited By: Deepti MishraUpdated: Fri, 13 Oct 2023 10:02 PM (IST)
Hero Image
लोकतांत्रिक जनता दल के राजद में विलय पर भाजपा ने उठाए सवाल। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता मनोज शर्मा ने शुक्रवार को बयान जारी कर राजद को घेरा है। उन्होंने कहा कि राजद देश की पहली ऐसी पार्टी है, जिसने राजनीति को व्यवसाय बना दिया है।

भाजपा नेता मनोज शर्मा ने कहा कि देश की राजनीति में बिहार के राष्ट्रीय जनता दल के पास कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो कोई नहीं तोड़ सकता है। देश की यह पहली पार्टी है जिसने राजनीति को व्यवसाय बना दिया।

उन्होंने कहा कि समाजवाद का ढोंग करते-करते राजद सुप्रीमो लालू यादव ने राजनीति का व्यवसायीकरण पहले तो बिहार में शुरू किया। उसके बाद उनकी दूसरी पीढ़ी तेजस्वी यादव ने इसका विस्तार दूसरे राज्यों में करना शुरू कर दिया है। अब वह देश के दूसरे राज्यों में भी जाकर राजनीति का व्यवसाय कर रहे हैं।

राजद और एलजेडी का विलय एक डील

मनोज शर्मा ने कहा कि केरल में जाकर लोकतांत्रिक जनता दल का राजद के साथ विलय एक तरह की बिजनेस डील है। इस डील में एलजेडी अध्यक्ष एमवी श्रेयम्स कुमार को राज्यसभा भेजने पर मुहर लगाई गई है।

उन्होंने कहा कि अगले साल राज्यसभा की कुल सीट खाली हो रही है, जिसमें तेजस्वी यादव ने एमवी श्रेयम्स कुमार को राज्यसभा भेजना तय किया है। एमवी श्रेयम्स कुमार केरल के अच्छे बिजनेसमैन हैं। वहां एक बड़ा अखबार चलाते हैं।

क्‍या है मामला ?

बता दें कि केरल की लोकतांत्रिक जनता दल यानी एलजेडी का गुरुवार को राजद में विलय हो गया। केरल के कोझिकोड में आयोजित एक कार्यक्रम में एलजेडी अध्यक्ष एमवी श्रेयम्स कुमार के नेतृत्व में एलजेडी का राजद में वलिय हुआ।

इस दौरान एमवी श्रेयम्स कुमार ने राजद में विलय के फैसले को बहुत सोच-समझकर लिया गया फैसला बताया। उन्‍होंने कहा कि ये फैसला सर्वसम्मति से लिया गया। हमने आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को देखते हुए राजद के साथ जाने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें - 'अगर हिम्मत है तो केंद्र सरकार से...', सुशील मोदी का CM नीतीश कुमार को चैलेंज; बोले- तथ्य छिपा कर बात न करें

यह भी पढ़ें - Bihar Politics: 'हिंदू राष्ट्र बनाने की हो रही साजिश, सबक सिखाने को रहें तैयार'; नीतीश के मंत्री का BJP पर तीखा हमला

यह भी पढ़ें - 'लालू बने हैं धृतराष्ट्र, तो ललन बनना चाह रहे...', BJP नेता विजय सिन्हा का बड़ा हमला; KK Pathak को भी लिया आड़े हाथ

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।