Bihar Politics News: 2025 के बाद मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते नीतीश कुमार! प्रशांत किशोर ने बताई इसकी वजह
चुनावी रणनीतिकार व जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को नीतीश पर हमला बोला। कहा कि नीतीश कुमार को इस बात के लिए चुनौती दी कि वे सार्वजनिक रूप से कह दें कि लालू-तेजस्वी और उनके सहयोगी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि साल 2025 के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनना क्यों नहीं चाहते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Deepti MishraUpdated: Fri, 13 Oct 2023 10:28 PM (IST)
संवाद सहयोगी, परिहार (सीतामढ़ी)। जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इस बात के लिए चुनौती दी कि वे सार्वजनिक रूप से कह दें कि लालू-तेजस्वी और उनके सहयोगी भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं।
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा, ''जिस तरह से राजद के लोग चिल्ला-चिल्ला कर कह रहे हैं कि उनके नेता बिल्कुल भ्रष्टाचार में लिप्त नहीं हैं, तो नीतीश कुमार को भी इसके समर्थन में मीडिया के सामने बयान देना चाहिए। जब नीतीश कुमार खुद नहीं कह रहे हैं तो यह दर्शाता है कि वे अंदर से क्या सोचते हैं?''
जदयू और राजद के बीच क्यों हुआ गठबंधन ?
पदयात्रा के दौरान शुक्रवार को परिहार में प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार को राजद और तेजस्वी यादव से कोई प्रेम नहीं है। नीतीश कुमार महागठबंधन में दो कारणों से हैं। अगर 2024 में भाजपा जीतकर आएगी, तो सबसे पहले इनको हटाएगी और अपना मुख्यमंत्री बनाएगी।नीतीश का मानना है कि इसलिए भाजपा हटाए, उससे पहले महागठबंधन बना लें, जिससे कि नवंबर 2025 तक मुख्यमंत्री बने रहें।
नीतीश कुमार क्या चाहते हैं?
प्रशांत किशोर ने कहा, ''दूसरी सोच उनकी ये है कि साल 2025 के बाद उनको मुख्यमंत्री बनना नहीं है। ऐसे में उनके बाद ऐसी सरकार रहे कि जो आज से भी बदतर हो। जिससे कि लोग कहें कि कुछ भी कहिए, नीतीश कुमार की सरकार इससे तो अच्छी थी।'' प्रशांत किशोर ने लोगों से अपील की कि इस सरकार को अब जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।यह भी पढ़ें -'अगर हिम्मत है तो केंद्र सरकार से...', सुशील मोदी का CM नीतीश कुमार को चैलेंज; बोले- तथ्य छिपा कर बात न करें
यह भी पढ़ें - Patna Junction को बम से उड़ाने की धमकी, RPF जवानों ने ली कोने-कोने की तलाशी; यात्रियों में मचा हड़कंपयह भी पढ़ें - Bihar News: 'तेजस्वी यादव ने राज्यसभा सीट का किया सौदा', राजद-एलजेडी के विलय को लेकर भाजपा ने लालू परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।