Bihar Politics: मनोज झा का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, ठाकुर वाले बयान पर धमकी मिलने पर सपोर्ट में आए पप्पू यादव
राज्यसभा सासंद मनोज झा द्वारा संसद में पढ़ी गई कविता पर मचे बवाल पर पूर्व सांसद पप्पू यादव उनके बचाव में उतर आये हैं। पप्पू ने आरोप लगाया कि बड़े दल के लोग और धर्म व जाति की राजनीति करने वाला वर्ग मनोज झा के बयान को तोड़-मरोड़ कर रहा है। मनोज झा ने किसी जाति पर बयान नहीं दिया है।
By Sunil RajEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 01 Oct 2023 11:12 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना। आरजेडी नेता और राज्यसभा सदस्य मनोज झा द्वारा पढ़ी गई कविता उपजे विवाद के बीच पूर्व सांसद पप्पू यादव उनके समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि मनोज झा ने किसी जाति पर बयान नहीं दिया है। बड़े दल के लोग और धर्म व जाति की राजनीति करने वाला वर्ग मनोज झा के बयान को तोड़-मरोड़ कर रहा है।
पटना में रविवार को पत्रकरों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि लोगों के बयानों से समाज की विकृतियां सामने आ रही हैं। अस्मिता पर आधारित राजनीति का स्वरूप बदल रहा है, उसमें भी हिंसा का अंश बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह खेल जाति का नहीं, राजनीति की अस्मिता का है।
मनोज झा का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता: पप्पू यादव
उन्होंने सांसद मनोज झा को जान से मारने की धमकी देने वालों को नसीहत देते हुए कहा कि जन अधिकार पार्टी सांसद मनोज झा के साथ खड़ी हैं। कोई इनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता हैं।महिला आरक्षण बिल पर पप्पू ने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि देश में पिछड़ी, अति पिछड़ी और अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाओं को इस आरक्षण का लाभ मिले। इस संदर्भ में मनोज झा ने ओम प्रकाश वाल्मीकि की कविता पढ़ी।
सात दिन बाद क्यों शुरू हुआ विवाद
पप्पू यादव ने कहा कि मनोज झा का किसी जाति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। यह सोचने वाली बात है कि आखिर बयान के सात दिन अचानक से उनके बयान पर विवाद कैसे शुरू हो गया।अति पिछड़ों के विकास में केंद्र की रुचि नहीं: राजीव रंजन
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने रविवार को कहा कि केंद्र की सरकार को अति पिछड़ों के विकास में रुचि नहीं है। अति पिछड़ों के देशव्यापी उत्थान के लिए केंद्र सरकार नीतीश कुमार के कार्यों को अपनाए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।