Move to Jagran APP

बिहार में फिर शुरू हुआ पोस्टर वार, जदयू ने बीजेपी और आरएसएस पर कसा तंज; भाजपा ने किया पलटवार

Bihar Politics बिहार में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के दौरान एक बार फिर से पोस्टर वार शुरू हो गया है। पटना में जदयू की तरफ से पोस्टर लगाकर बीजेपी और आरएसएस पर तंज कसा गया है। जिसके बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है।

By Jagran NewsEdited By: Rahul KumarUpdated: Tue, 25 Oct 2022 09:07 PM (IST)
Hero Image
पटना के आयकर गोलंबर पर जदयू की तरफ से लगाया गया पोस्टर। जागरण
पटना, आनलाइन डेस्क। बिहार में सियासी बदलाव होने के बीजेपी और महागठबंधन नेताओं के बीच जारी बयानबाजी के साथ ही अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। दो सीटों पर उपचुनाव की गहमागहमी के बीच पटना में जनता दल यूनाइटेड की तरफ से बीजेपी पर हमला करते हुए पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में बीजेपी और आरएसएस पर तंज कसा गया है। साथ ही पोस्टर में सीएम नीतीश को पीएम बनाने की बात लिखी गई है। पटना में हुई पोस्टरबाजी के बाद सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई। बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री से बिहार नहीं संभल रहा देश की बात कहां से आ गई। 

पोस्टर के जरिए बीजेपी- आरएसएस पर तंज

मंगलवार को पटना के इनकम टैक्स गोलंबर के पास जदयू के अतिपिछड़ा प्रकोष्ट की तरफ से भाजपा और आरएसएस पर हमला करते हुए पोस्टरबाजी की गई है। इस पोस्टर में तंज के जरिए बीजेपी का फुल फार्म बताते हुए लिखा गया है कि 'बेच कर जाएंगे पूरी' वहीं आरएसएस के लिए 'राष्ट्रीय सरकारी संपत्ति'। इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश, डिप्टी सीएम तेजस्वी, जदयू अध्यक्ष ललन सिंह, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री विजय चौधरी समेत जदयू के कई नेताओं की तस्वीर भी लगाई है। पोस्टर के आखिरी हिस्से में लिखा गया है कि जनता बेहाल, दीमक खुशहाल, दीमक भगाओ, नीतीश को पीएम बनाओ। 

बीजेपी ने जदयू पर किया पलटवार

पटना में जदयू की तरफ से बीजेपी के खिलाफ की गई पोस्टरबाजी पर भाजपा ने पलटवार भी किया है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमा से बिहार नहीं संभल रहा है तो देश की बात कहां से आ गई। बिहार की हालत किसी से छिपी नहीं हैं। डीजीपी के यहां फर्जी काल किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्य सचिव साइब फ्राड से नहीं बच पा रहे है तो सोचिए आम जनता की क्या स्थिति होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।