Move to Jagran APP

Bihar: शत्रुघ्‍न सिन्‍हा क्‍या भाजपा में करेंगे वापसी, PM नरेंद्र मोदी को लेकर ट्वीट पर कही ये बात

Bihar Politics शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है जिसने भाजपाइयों को खुश कर दिया है। उन्‍होंने इस ट्वीट ने राजनीतिक हलके में हलचल मचा दी। जागरण से खास बातचीत में उन्‍होंने अपना रूख स्‍पष्‍ट कर दिया है।

By Shubh Narayan PathakEdited By: Updated: Mon, 28 Jun 2021 07:42 PM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शत्रुघ्‍न सिन्‍हा। फाइल फोटो
पटना, राज्‍य ब्‍यूरो। Bihar Politics: शाटगन के नाम से मशहूर बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा (Shatrughn Sinha) क्‍या कांग्रेस (Congress) को बाय-बाय कर फिर से अपनी पुरानी पार्टी भाजपा (BJP) में वापसी करेंगे? यह सवाल अचानक उठ खड़ा हुआ है शत्रुघ्‍न सिन्‍हा के दुखी होने के बाद! दरअसल पटना (Patna) की लोकसभा सीट से लंबे समय तक भाजपा के सांसद रहे इस नेता ने रविवार को एक ऐसा ट्वीट किया, जिसके बाद सियासी कयास तो तेज हुए ही हैं, लोग चुटकी भी खूब ले रहे हैं। फिलहाल कांग्रेस के साथी शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसने भाजपाइयों को खुश कर दिया है। दैनिक जागरण से बातचीत में शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि भाजपा में उन्‍होंने लंबा वक्‍त गुजारा है, लेकिन उनका हालिया ट्वीट केवल मनोरंजन के लिए है। उन्‍होंने और भी ढेर सारी बातें कही हैं।

कांग्रेस नेता के इस ट्वीट ने मचाई है हलचल

शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रविवार को लिखा कि - 'दुनिया में चार तरह के दुखी लोग होते हैं। पहला वे हैं जो अपने दुखों से दुखी होते हैं। दूसरे वे हैं जो दूसरों के दुख से दुखी होते हैं। तीसरे वे हैं जो दूसरों के सुख से दुखी होते हैं। इसके बाद वे लिखते हैं कि दुखी लोगों का नया वैरियंट वे हैं, जो बिना बात मोदी से दुखी रहते हैं। उनके इस ट्वीट ने न सिर्फ बिहार की राजनीति में बल्कि राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी चर्चाओं को हवा दे दी है।

यह भी पढ़ें: Bihar News Today, 28 June 2021: यहां एक जगह पढ़ें 29 जून की सभी महत्‍वपूर्ण खबरें

खूब मजे ले रहे ट्विटर यूजर्स

उनके इस ट्वीट पर ट्विटर यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। घनश्‍याम उपाध्‍याय ने कांग्रेस के ही एक और नेता जो पहले भाजपा में थे नवजोत सिंह सिद्धू के पुराने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि आप अकेले इंसान नहीं हैं। आपकी ही तरह ये भी दुखी हैं। अलग-अलग मौके की क्‍ल‍िपिंग्‍स को जोड़कर तैयार इस वीडियो में सिद्धू कभी मोदी की तारीफ और मनमोहन-सोनिया की आलोचना तो कभी कांग्रेस नेताओं की सराहना और प्रधानमंत्री की आलोचना करते नजर आते हैं।

चुटकी लेने से नहीं चूके यूजर्स

राजन श्रीवास्‍तव ने लिखा है कि आप कुछ विशेष दुखी नजर आते हैं। आपका यह दुख अभी लंबा चलेगा। कई यूजर्स ने लिखा है कि प्रधानमंत्री से अंधभक्‍तों को छोड़कर हर कोई दुखी है। एक यूजर ने लिखा है कि आप बार-बार पार्टी बदलने के बाद भी दुखी हैं। तो कई यूजर्स ने लिखा है कि फिर से भाजपा में चले जाएं, इसी में कल्‍याण है।

यह भी पढ़ें: Bihar School Reopen News: बिहार में अब जल्‍दी ही खुलने लगेंगे स्‍कूल-कालेज; विद्यार्थी, अभिभावक व शिक्षक खुश

कांग्रेस से खुद और बेटे को भी लड़ाया चुनाव

भाजपा में नरेंद्र मोदी के उभार के बाद शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने अलग रास्‍ता थाम लिया था। उन्‍हें लालकृष्‍ण आडवाणी के नजदीक बताया जा रहा था। कांग्रेस में जाने के बाद उनकी पटना की सांसदी चली गई। वे चुनाव हार गए और इस सीट से भाजपा के रविशंकर प्रसाद चुने गए। शाटगन ने अपने बेटे को कांग्रेस से विधानसभा का चुनाव लड़वाया, लेकिन वे भी बुरी तरह हार गए।

बिहारी बाबू बने रहेंगे कांग्रेस में, बोले, पार्टी बदलने का इरादा नहीं

रविवार को किए ट्वीट पर जब सोमवार को बवाल मचा तो पूर्व केंद्रीय मंत्री व अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनका फिलहाल कांग्रेस से अलग होने का कोई इरादा नहीं। उन्होंने दैनिक जागरण को बताया कि वे प्रत्येक रविवार कुछ हास्य-व्यंग्य के ट्वीट करते हैं, जिसका राजनीतिक मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। उनके इस प्रकार के ट्वीट सिर्फ लोगों के मनोरंजन के लिए होते हैं।

भाजपा में हुआ है मेरा राजनीतिक लालन-पालन

एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यह ट्वीट व्यक्तिगत तो है ही नहीं। भाजपा में मेरे कई पुराने मित्र हैं। मेरा राजनीतिक लालन-पालन तो भाजपा में ही हुआ है। कुछ सिद्धांतों की वजह से मैं पार्टी से अलग हुआ। लोग जानते हैं मैं कितने सालों तक भाजपा में रहा। भाजपा में मुझको नानाजी देशमुख लेकर गए थे। अब चूंकि वहां से चला आया हूं और जो कुछ भी बातें हुई हैं, तो वहां जाने का फिलहाल मेरा कोई इरादा नहीं।

चुनाव में रविशंकर के बारे में एक शब्द नहीं बोला

शत्रुघ्न सिन्हा का कहना है कि मेरा किसी से कोई व्यक्तिगत द्वेष नहीं। पटना में जब चुनाव हुआ, तो मैंने रविशंकर प्रसाद के बारे में एक भी शब्द नहीं कहा। वे मेरे पुराने मित्र हैं। बिहार से ही देश में इस परंपरा की शुरुआत भी हुई। रही बात कि मैं ट्वीट के जरिए कुछ कहना चाहता हूं, तो ऐसा नहीं। यह सिर्फ मनोरंजन के लिए किया गया एक ट्वीट भर है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।