तेज प्रताप का दावा- तेजस्वी अब देंगे 10 लाख युवाओं को रोजगार, नई सरकार में अपनी भूमिका पर कही ये बात
बिहार में अब नीतीश कुमार महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे। जानकारी के मुताबिक वो बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। इस बीच तेज प्रताप यादव ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अब बिहार के 10 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा
By Rahul KumarEdited By: Updated: Tue, 09 Aug 2022 06:13 PM (IST)
पटना, आनलाइन डेस्क। Bihar politics: बिहार में अब यह साफ हो चुका है कि नीतीश कुमार अब महागठबंधन के साथ मिलकर नई सरकार बनाएंगे। ऐसी जानकारी है कि तेजस्वी यादव नई सरकार में डिप्टी सीएम की जिम्मेदारी संभालेंगे। नई सरकार के गठन को लेकर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। दोनों एक ही गाड़ी से राजभवन गए थे। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि बुधवार को नीतीश कुमार शपथ लेंगें। बिहार में बड़े सियासी बदलाव के बीच तेज प्रताप यादव ने यह दावा किया है कि अब बिहार के 10 लाख युवाओं को तेजस्वी यादव रोजगार देंगे।
'10 लाख युवाओं को तेजस्वी देंगे रोजगार' बिहार में अब नीतीश और तेजस्वी की सरकार होगी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए लालू यादव के बड़े बेटे और हसनपुर के विधायक तेज प्रताप यादव ने बिहार की जनता का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा है कि अब बिहार में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। चैनल से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने भाजपा पर कई तरह के आरोप भी लागएं।
'जो जिम्मेदारी मिलेगी निभाऊंगा'एक निजी टीवी चैनल से बातचीत करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि महंगाई से जनता बेहाल है। जब उनसे पूछा गया कि नई सरकार में आपकी क्या भूमिका होगी। इस सवाल पर उन्होंने गोल मोल जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जो जिम्मेदारी दी जाएगी उसे निभाऊंगा।
तेजस्वी ने किया था 10 लाख नौकरी देने का वादा 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के वक्त तेजस्वी यादव ने यह कहा था कि अगर वो बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे तो वो 10 लाख युवाओ को रोजगार देंगे। वो इस बात को बार बार दोहरा चुके हैं। तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को कहा है कि अब वो वक्त आ गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।