'तेजस्वी भूल गए कि उनकी मां ने राज्यपाल को क्या कहा था', BJP ने बिधूड़ी मामले में लालू-राबड़ी को दिखाया आईना
बिधूड़ी के बयान पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा है कि भाजपा को भाषा की मर्यादा लालू-राबड़ी से नहीं सीखनी है। वे पहले अपने मानस-निंदक शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव की मां राबड़ी ने कभी बिहार के राज्यपाल को लंगड़ा कहा था। वे बतायें कि यह किन लोगों की भाषा है?
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sun, 24 Sep 2023 09:59 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान पर तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद द्वारा भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधने पर बिहार भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र ने तीखा पलटवार किया है।
प्रभाकर मिश्र ने कहा है कि भाजपा को भाषा की मर्यादा लालू-राबड़ी से नहीं सीखनी है। वे पहले अपने मानस-निंदक शिक्षा मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करें।
तेजस्वी को याद दिलाया राबड़ी का बयान
उन्होंने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव की मां राबड़ी देवी ने कभी बिहार के राज्यपाल को लंगड़ा कहा था। वे बतायें कि यह किन लोगों की भाषा है?मिश्र ने कहा कि जिस दल के नेता तिलक लगाने वालों को देशद्रोही और करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़े महान ग्रंथ श्रीरामचरितमानस को पोटेशियम सायनाइड (जहर) बताते हैं।
तेजस्वी को दे डाली ये नसीहत
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को कुछ बोलने से पहले अपने माता-पिता और बड़े भाई के मवालियों जैसे बयान पलट कर देख लेना चाहिए।राबड़ी देवी ने जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच संबंध को क्या कहा था, इसे दोहराया नहीं जा सकता।
बिहार की जनता भूरा बाल साफ करो वाला बयान नहीं भूली है। ये बयान लालू प्रसाद ने समाज का जातीय सौहार्द बिगाड़ने के लिए दिया था।यह भी पढ़़ें: Government Job बिहार में रोजगार की बहार, एक हफ्ते में निकली 1 लाख से ज्यादा वैकेंसी; बिंदुवार पढ़ें पूरी डिटेल
नीतीश कुमार की तारीफ में मदन सहनी ने पढ़े कसीदे, कहा- पिछड़ों को राजनीति की धुरी में लाने का किया ऐतिहासिक काम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।