Bihar Politics: 'भारत को कैसा प्रधानमंत्री चाहिए? दमदार या...' PM Modi ने बिहार की जनता से पूछा सीधा सवाल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पटना में रैली को संबोधित किया। मोदी ने जनसमूह पूछा कि भारत को कैसा पीएम चाहिए ? दमदार.. देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रखने वाला या...। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है। ऐसें में इस देश का क्या होगा। दावेदार कौन-कौन है....।
राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को सातवें चरण के चुनाव वाले पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के बिक्रम कृषि फार्म हाउस से मुसलमानों को आरक्षण देने को लेकर विपक्षी दलों पर कटाक्ष। साथ ही बंगाल में पिछड़ों का आरक्षण मुसलमानों में बांटने पर प्रश्न खड़े किए।
पाटलिपुत्र सांसद रामकृपाल यादव को एक बार फिर विजयी बनाने की अपील करते हुए मोदी ने जनसमूह पूछा कि भारत को कैसा पीएम चाहिए ? दमदार.. देश का दम दुनिया के सामने दमखम के साथ रखने वाला या...।
प्रधानमंत्री ने कहा कि इनकी योजना पांच साल में पांच पीएम देने की है। ऐसें में इस देश का क्या होगा। दावेदार कौन-कौन है....गांधी परिवार का बेटा, सपा वाले परिवार का बेटा, नेशनल कांफ्रेंस वाले का बेटा, एनसीपी परिवार की बेटी, टीएमसी वाले का भतीजा, आप वाले की पत्नी, राजद वाले का बेटा या फिर बेटियां।
उन्होंने कहा ये सारे परिवारवादी प्रधानमंत्री की कुर्सी पर म्यूजिकल चेयर खेलना चाहते हैं। आइएनडीआइए को घेरते हुए कहा कि घोर परिवारवादी आपका, आपके परिवार का आपके बिहार का और देश का भला नहीं कर सकते हैं ?
मोदी-मोदी के नारों से अभिभूत दिखे पीएम मोदी
इससे पहले जनसमूह को मगही में प्रणाम निवेदित करते हुए बिहार भाजपा के संस्थापक एवं भीष्म पितामह कैलाशपति मिश्र को नमन करते हुए संबोधन शुरू किया।इस बीच जनसमूह की ओर से मोदी मोदी के गूंज के साथ स्वागत से अभिभूत होकर प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा लग रहा है, आप लोग मनेर का ज्यादा लड्डू खा कर आ आए हो।उन्होंने कहा कि आप लोग के अभिवादन से साफ है कि चुनाव के नतीजे क्या आने वाले हैं। एग्जिट पोल भी आने लगे हैं। आप लोगों के उत्साह को देख आइएनडीआइए वाले ईवीएम को कोसने लगे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।