Bihar Teacher Salary: बिहार के शिक्षकों को जल्द मिलेगा वेतन, विभाग ने जारी किए 1384 करोड़ रुपये
बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों को जल्द वेतन भुगतान होगा। विभाग ने सभी जिलों को ₹1384 करोड़ जारी किए हैं। विभाग ने अगले सप्ताह तक वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को ही वेतन भुगतान किया जाएगा। यह भी कहा गया कि पूर्व से उपलब्ध राशि की समीक्षा करते हुए वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करें।
राज्य ब्यूरो, पटना। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों और कर्मियों को जल्द वेतन भुगतान होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से सोमवार को 1384 करोड़ 23 लाख 23 हजार 854 रुपये सभी जिलों को जारी किया गया। साथ ही विभाग द्वारा अगले सप्ताह तक प्रारंभिक शिक्षकों को वेतन भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश जिला शिक्षा अधिकारियों को दिया गया।
बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक बी.कार्तिकेय धनजी द्वारा शिक्षकों को वेतन भुगतान में पूर्व से निर्गत गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। यह निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान) को दिया गया है।
निर्देश के मुताबिक, समग्र शिक्षा अंतर्गत कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन भुगतान हेतु विभाग द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है। इससे समग्र शिक्षा अंतर्गत पूर्व से कार्यरत प्रारंभिक शिक्षकों को ही वेतन भुगतान किया जाना है।
जिला शिक्षा पदाधिकारियों एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) को निर्देश दिया गया है कि जिले में पूर्व से उपलब्ध राशि की समीक्षा करते हुए वेतन भुगतान कर राज्य कार्यालय को सूचित करें।
इसमें किसी प्रकार की अनियमितता पाये जाने पर इसकी पूर्ण जवाबदेही संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) की होगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।