बीएड वाले नहीं बनेंगे प्राथमिक टीचर, इस दिन जारी होंगे 1.70 लाख शिक्षक भर्ती के रिजल्ट, BPSC की बैठक में फैसला
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती की योग्यता को लेकर विवाद लगभग खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) इसी सप्ताह शिक्षकों की भर्ती के लिए डीएलएड अभ्यर्थियों के पहले चरण का परिणाम जारी करेगा। मंगलवार को बीपीएससी और शिक्षा विभाग की बैठक हुई जिसमें इसके दूसरे चरण की प्रक्रिया पर चर्चा की गई।
By Jai Shankar BihariEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Wed, 13 Sep 2023 09:02 AM (IST)
जागरण संवाददाता, पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने एक लाख 70 हजार 471 पदों पर भर्ती निकाली थी। प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में होने वाली इस भर्ती के पहले चरण का परिणाम इसी माह के अंतिम सप्ताह में जारी किया जाएगा।
इससे प्राथमिक विद्यालयों के लिए योग्यता पर जारी असमंजस लगभग समाप्त हो गया है। अब डीएलएड अभ्यर्थियों का ही परिणाम जारी किया जाएगा, बीएड वाले प्राथमिक शिक्षक नहीं बन सकेंगे।
अक्टूबर में शुरू होगी दूसरे चरण की प्रक्रिया
वहीं, मध्य (कक्षा छह से आठ), माध्यमिक (कक्षा 9 और 10) व उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) के विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए दूसरे चरण की प्रक्रिया अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में प्रारंभ होगी।इन बिंदुओं पर सहमति मंगलवार को बीपीएससी और शिक्षा विभाग के अधिकारियों बैठक में हुई, लेकिन इस पर आखिरी मुहर कानूनी पहलुओं पर सलाह के बाद अगले दो-तीन दिन के बाद होने वाली बैठक में लगेगी।
बैठक में ये रहें शामिल
बीपीएससी सभागार में आयोजित बैठक में आयोग अध्यक्ष अतुल प्रसाद, सचिव रविभूषण, संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक बहाली) सत्यप्रकाश शर्मा मौजूद रहे।इसके साथ ही इस बैठक में संयुक्त सचिव और उपसचिव स्तर के अधिकारियों के साथ ही शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव, प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा नियंत्रक भी शामिल हुए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।