Bihar Monsoon: बिहार में मानसून फिर सक्रिय हुआ, पटना सहित प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार बढ़े
Bihar Rain News राजधानी पटना समेत प्रदेश में एक अगस्त से मानसून तेजी से सक्रिय हुआ है। इसके कारण एक बार फिर से यहां झमाझम बारिश का दौर शुरू होने के आसार बढ़ गए हैं। अब तक प्रदेश में सामान्य से 32 प्रतिशत कम बारिश हुई है। तीन अगस्त तक मानसून के दौरान राज्य में 531.3 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी लेकिन 316.8 मिलीमीटर हुई।
जागरण संवाददाता, पटना। राजधानी सहित प्रदेश में एक अगस्त से मानसून की सक्रियता काफी बढ़ गई है। ऐसे में एक बार फिर झमाझम वर्षा के आसार बढ़ गए हैं। अब तक राज्य में सामान्य से 32 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।
तीन अगस्त तक मानसून के दौरान राज्य में 531.3 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन 316.8 मिलीमीटर हुई।
इस वर्ष मानसून के दौरान वर्षा न होने से वैशाली एवं मधुबनी की हालत सबसे ज्यादा खराब है।
वैशाली एवं मधुबनी में सामान्य से 57 प्रतिशत कम वर्षा रिकार्ड की गई है। वैशाली में तीन अगस्त तक 484.6 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए, परंतु वहां पर 210.7 मिलीमीटर वर्षा अब तक रिकार्ड की गई। वहीं, मधुबनी में अब तक 551.7 मिलीमीटर वर्षा होनी चाहिए थी, लेकिन 236.2 मिलीमीटर ही हुई।
पटना में सामान्य से 48 प्रतिशत कम हुई वर्षा
बढ़ी धान की रोपनी
यह भी पढ़ें - केदारघाटी में फंसे हैं 1 हजार से अधिक लोग, हिमाचल में 46 लापता; बारिश ने कहां-कहां मचाई तबाही?West Bengal Video: कोलकाता तरबतर, एयरपोर्ट पर भी भरा पानी; नादिया में लगातार 12 घंटे बारिश का अलर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।