Move to Jagran APP

Sand Mining: बिहार में दिसंबर के अंत तक 200 बालू घाटों से खनन का लक्ष्य, नियमित मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को हिदायत

बिहार में दिसंबर महीने के अंत तक 200 बालू घाटों से खनन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। नियमित मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को भी हिदायत दी गई है। खान निदेशक ने बताया कि अधिकारियों के साथ बालू पत्थर-ईंट और कार्य विभागों के साथ ही नीलाम पत्र से प्राप्त राजस्व की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से करीब 62 बालू घाटों से खनन प्रारंभ हो चुका है।

By Sunil RajEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 06 Nov 2023 08:49 PM (IST)
Hero Image
बिहार में दिसंबर के अंत तक 200 बालू घाटों से खनन का लक्ष्य, नियमित मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों को हिदायत
राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Sand Mining राज्य में दिसंबर महीने से बालू खनन की गतिविधियां जोर पकड़ेंगी। खान एवं भू-तत्व विभाग ने दिसंबर महीने के अंत तक 22 जिलों के करीब 200 बालू घाटों से खनन का लक्ष्य निर्धारित किया है। सोमवार को खान एवं भू-तत्व विभाग के निदेशक नैय्यर इकबाल की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में जिलों के खनिज विकास पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

बैठक के बाद खान निदेशक ने बताया कि आज हुई समीक्षा बैठक में अधिकारियों के साथ बालू, पत्थर-ईंट और कार्य विभागों के साथ ही नीलाम पत्र से प्राप्त राजस्व की समीक्षा की गई। इसके अलावा, बालू घाटों की बंदोबस्त, पर्यावरण स्वीकृति, माइनिंग प्लान के साथ अवैध खनन के विरूद्ध की गई कार्रवाई पर भी अधिकारियों के साथ गहन विचार विमर्श किया गया।

नैय्यर इकबाल ने बताया कि 15 अक्टूबर से करीब 62 बालू घाटों से खनन प्रारंभ हो चुका है। 9 जिलों के और 62 बालू घाटों के लिए पर्यावरणीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। इस महीने पूजा के तत्काल के बाद 62 और घाटों से बालू खनन शुरू हो जाएगा।

'दिसंबर महीने के अंत तक...'

उन्होंने बताया दिसंबर महीने के अंत तक 200 बालू घाटों से खनन होने की संभावना है। खनिज विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि बंदोबस्त के संबंध में जो कार्य शेष हैं उन्हें यथाशीघ्र पूरा कर लें।

खनिज विकास पदाधिकारी करेंगे मॉनिटरिंग

बैठक के दौरान जिलों को निर्देश दिए गए जिन घाटों से खनन प्रारंभ हो चुका है उन जिलों में सघन मॉनिटरिंग करें। बिना चालान और जीपीएस लगे वाहनों से बालू का परिवहन न हो इस पर नजर रखें। जिन स्थानों पर अब तक वे-ब्रिज या सीसीटीवी नहीं लगे हैं वहां प्राथमिकता के आधार पर यह कार्य कराएं।

बैठक में पटना, भोजपुर, रोहतास, जमुई, औरंगाबाद, गया, बांका, अरवल, सारण, नवादा के साथ कुल 19 जिलों के खनिज विकास पदाधिकारी शामिल रहे।

ये भी पढ़ें- बिहार में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई; खनन विभाग ने 13 दिनों में वसूला लाखों रुपये का जुर्माना, DM कर रहे मॉनिटरिंग

ये भी पढ़ें- Sand Mining: बिहार के इस जिले में खुलेंगे 27 नए बालू घाट, रोजगार को लगेंगे पंख; प्रशासन का बढ़ेगा राजस्व

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।