Move to Jagran APP

BBOSE 10th Exam: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया 10वीं के एग्जाम का शेड्यूल, डमी एडमिट कार्ड भी रिलीज

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबास) के प्रथम माध्यमिक (10वीं) जून 2023 व द्वितीय माध्यमिक दिसंबर 2023 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा एक साथ 15 जून से आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में प्रथम माध्यमिक व द्वितीय पाली में द्वितीय माध्यमिक की परीक्षा होगी। परीक्षा समिति ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Rajat Mourya Published: Thu, 30 May 2024 08:08 PM (IST)Updated: Thu, 30 May 2024 08:08 PM (IST)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया 10वीं के एग्जाम का शेड्यूल, डमी एडमिट कार्ड भी रिलीज

जागरण संवाददाता, पटना। BBOSE 10th Exam Date 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबास) के प्रथम माध्यमिक (10वीं) जून 2023 व द्वितीय माध्यमिक दिसंबर 2023 की परीक्षा एक साथ 15 जून से आयोजित की जाएगी।

प्रथम पाली में प्रथम माध्यमिक व द्वितीय पाली में द्वितीय माध्यमिक की परीक्षा होगी। परीक्षा समिति ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। परीक्षा सुबह 9.30 से 12.45 प्रथम पाली में और दोपहर दो बजे से शाम 5.15 तक दूसरी पाली में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा 26 जून तक चलेगी। दोनों पालियों में प्रश्न पत्र को पढ़ने व समझने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

परीक्षार्थी इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा समिति ने कहा है कि प्रथम पाली के परीक्षार्थियों को सुबह नौ बजे तक और दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को 1.30 बजे तक परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर जाना है। विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी परिस्थिति में केंद्र के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।

समिति ने बताया कि जो परीक्षार्थी स्वयं लिखने में असमर्थ हैं, उन्हें नियमानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा नन-मैट्रिक स्तर के लेखक रखने की अनुमति दी जाएगी। ऐसे परीक्षार्थियों को निर्धारित समय में 20 मिनट प्रति घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

प्रायोगिक परीक्षा 27 से 29 जून के बीच आयोजित होगी। प्रायोगिक परीक्षा भी दो पालियों में अध्ययन केंद्रों पर आयोजित होगी।

बीबास का डमी एडमिट कार्ड जारी, चार जून तक करें सुधार

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबास) के प्रथम माध्यमिक (10 वीं) जून 2023 परीक्षा व द्वितीय माध्यमिक परीक्षा दिसंबर 2023 में शामिल होने वाले विद्यार्थियों का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

डमी एडमिट कार्ड https://secondary.biharboardonline.com/ पर जारी किया गया है। परीक्षा फार्म के डाटा के आधार पर ही डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

परीक्षा समिति ने कहा है कि अगर इसमें कोई त्रुटि है तो विद्यार्थी चार जून तक सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन डाउनलोड करने एवं उसमें त्रुटि संशोधन करने के क्रम में किसी प्रकार की असुविधा होने पर हेल्पलाइन नंबर-0612-2232074, इमेल bsebsehelpdesk@gmail.com तथा परीक्षा नियंत्रक के मोबाइल नंबर-8789175826 पर फोन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- पटना-मंगलुरु और मुजफ्फरपुर-सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 4 जून के बाद होगा 'खेला? नीतीश, उपेंद्र और चिराग को लेकर RJD ने कर दिया बड़ा दावा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.