Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bihar Deled Exam Date 2024: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया डीएलएड एग्जाम का शेड्यूल, पढ़ें पूरी डिटेल

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। द्वितीय वर्ष की परीक्षा 12 से 15 जून व तथा प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 जून से 25 जून के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।

By Ravi Kumar(Patna) Edited By: Rajat Mourya Updated: Sat, 01 Jun 2024 03:28 PM (IST)
Hero Image
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने जारी किया डीएलएड एग्जाम का शेड्यूल (फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Deled Exam 2024 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के प्रशिक्षण सत्र 2023-25 के प्रथम वर्ष तथा सत्र 2022-24 के द्वितीय वर्ष के बाह्य विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है।

द्वितीय वर्ष की परीक्षा 12 से 15 जून व तथा प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 जून से 25 जून के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में होगी।

पहली पाली सुबह 9.30 से 12.45 के बीच तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा प्रवेश पत्र एक जून से अपलोड रहेगा।

एकेयू में वोकेशनल फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा 26 से, 13 तक भरे जाएंगे फॉर्म

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) ने बीबीए, बीसीए, बीसीपी, बीए (जेएमसी), बीबीए (आइबी) छठे सेमेस्टर (सत्र 2021-24) परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। परीक्षा 26 जून से आठ जुलाई तक आयोजित की जाएगी।

परीक्षा 26, 28 जून व एक, तीन, पांच और आठ जुलाई को आयोजित की जाएगी। प्रैक्टिकल परीक्षा नौ से 15 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 13 जून है। हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 15 जून है।

एकेयू के रजिस्ट्रार प्रो. शंकर कुमार का इस्तीफा

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय (एकेयू) के रजिस्ट्रार डॉ. शंकर कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद नए कुलसचिव की नियुक्ति के लिए प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ट एल चोंग्थू ने कुलपति को पत्र लिख कर एकेयू के योग्य पदाधिकारियों की सूची उपलब्ध कराने के कहा था।

कुलसचिव ने दो नाम डॉ. राजीव रंजन और रामजी सिंह का नाम भेज दिया है। दोनों नामों में किसी एक नाम पर राजभवन मंजूरी देगा।

ये भी पढ़ें- KK Pathak News: तो इसलिए केके पाठक ने रोक रखा है इन शिक्षकों का वेतन, सामने आई चौंकाने वाली वजह

ये भी पढ़ें- Coconut Farming In Bihar: नारियल की खेती को बढ़ावा देगी नीतीश सरकार, किसानों को मिलेगा 75 फीसदी अनुदान

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें