Bihar: KK Pathak ने स्कूल की छुट्टियों पर चलाई कैंची, रक्षाबंधन समेत इन त्योहारों की छुट्टियों में बड़ी कटौती
बिहार के विद्यालयों में अब रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं रहेगी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 31 अगस्त को छुट्टी घोषित थी जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को सितंबर से दिसंबर तक विद्यालयों की छुट्टी की नई तिथि जारी की है। अभी से दिसंबर तक विभिन्न पर्व-त्योहारों पर स्कूलों में 23 छुट्टियां थीं जिसे घटाकर 11 कर दिया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Mohit TripathiUpdated: Wed, 30 Aug 2023 12:20 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: बिहार शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के नए फरमान के मुताबिक, राज्य के विद्यालयों में अब रक्षाबंधन की छुट्टी नहीं रहेगी। माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में 31 अगस्त को छुट्टी घोषित थी, जिसमें अब बदलाव कर दिया गया है।
शिक्षा विभाग ने मंगलवार को सितंबर से दिसंबर तक विद्यालयों की छुट्टी की नई तिथि जारी की है। अभी से दिसंबर तक विभिन्न पर्व-त्योहारों पर स्कूलों में 23 छुट्टियां थीं, जिसे घटाकर 11 कर दिया गया है।
विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक (KK Pathak) के निर्देश पर प्रारंभिक से उच्च माध्यमिक तक के स्कूलों में छुट्टियों की नई तिथि जारी की गई है।
इन त्योहरों की छुट्टियों में कटौती
दुर्गापूजा में स्कूलों में छह दिनों की छुट्टी हुआ करती थी, जिसे घटाकर अब रविवार जोड़कर तीन दिनों का कर दिया गया है।
पूर्व की घोषणा के अनुसार, दिवाली से छठ पूजा तक 13 नवंबर से 21 नवंबर तक छुट्टी थी। हालांकि अब शिक्षा विभाग के नए कैलेंडर के मुताबिक, दिपावली पर 12 नवंबर, चित्रगुप्त पूजा पर 15 नवंबर को और छठ पूजा पर 19 और 20 नवंबर को छुट्टी रहेगी।
नियमों का दिया हवाला
विभाग ने कहा है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में पहली से पांचवीं तक के लिए कम से कम 200 दिन तथा छठीं से आठवीं तक की कक्षा के लिए कम से कम 220 दिनों के कार्य दिवस का प्रविधान है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।