Bihar: स्कूली छात्रों को मुफ्त में मिलेगी ड्रोन तकनीक और Data Science की ट्रेनिंग, Robotics भी सीखेंगे
Modern Education विद्यार्थियों को ड्रोन व डाटा साइंस समेत रोबोटिक्स जैसी उभरती नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए परियोजना को लागू कराने पर 34 करोड़ खर्च होंगे। केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास मंत्रालय की ओर से यह व्यवस्था की गई है।
By Dina Nath SahaniEdited By: Mohammad SameerUpdated: Mon, 29 May 2023 06:00 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, पटना: राज्य के सभी 9,460 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को ड्रोन (Drone) व डाटा साइंस (Data Science) समेत रोबोट (Robotics) जैसी उभरती नई तकनीकों का निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा।
यह व्यवस्था केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्रालय की ओर से की गई है। इस बारे में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बिहार सरकार से कहा है। इसके अनुसार तकनीकी शिक्षा की नियामक एजेंसी अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) की देखरेख में निजी कंपनियों की मदद से हाईस्कूलों में तकनीक आधारित प्रशिक्षण परियोजना की मुहिम संचालित होगी।
परियोजना पर खर्च होगा 34 करोड़
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के मुताबिक सरकारी विद्यालयों में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। विद्यार्थियों को ड्रोन व डाटा साइंस समेत रोबोटिक्स जैसी उभरती नई तकनीकों से अवगत कराने के लिए परियोजना को लागू कराने पर 34 करोड़ खर्च होंगे।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) आने बाद शिक्षा का पूरा क्षेत्र बड़े सुधारों के दौर से गुजर रहा है। इसका बड़ा फोकस सभी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया कराने के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने पर है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।